Wednesday - 10 January 2024 - 8:06 AM

मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में क्या बोले PM मोदी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। आलम तो यह है कि एक दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार काफी टेंशन में है।

इस वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए एक अहम बैठक की है।

पीएम मोदी ने बैठक के दौरान सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति को लेकर बात की और एक बार फिर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट अपनाने पर जोर दिया है। पीएम मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्रा पंजाब, केरल, जैसे राज्यों में कोरोना के बढ़ते कहर पर गहरी  चिंता जतायी है।

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के कई देशों में कोरोना की कई लहर देखने को मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत के कुछ राज्यों में अचानक से केस बढऩे लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्रा मध्य प्रदेश जैसे देशों में पॉजिटिव रेट काफी बढ़ा है।

ये भी पढ़े:  अमेरिका के स्पा केंद्रों में हुई गोलीबारी, 8 की मौत

ये भी पढ़े:   कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं पर क्या बोले राहुल गांधी 

ये भी पढ़े:   आठ मंत्रालयों की संपत्ति बेचने की योजना बना रही है मोदी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि अब टियर 2 और टियर 3 शहरों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, अगर इन्हें नहीं रोका तो गांवों में मामले बढ़ सकते हैं और फिर कोरोना को संभाल पाना मुश्किल होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोरोना की इस वेव को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी असर देखने को मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जनता को पैनिक मोड में नहीं लाना है, भय का माहौल नहीं बनाना है. हमें जनता को परेशानी से मुक्ति दिलानी है और पुराने अनुभवों को फिर से इस्तेमाल में लाना होगा।

PM मोदी ने राज्यों को दिए ये पांच मंत्र 

  •  ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ का पालन करना होगा 
  •   RT-PCR टेस्टिंग को बढ़ाना ही होगा 
  •   माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दिया जाए
  • वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए, सरकारी-प्राइवेट किसी में भी वैक्सीन लगाने की सुविधा हो
  • वैक्सीन की एक्सपाइरी डेट का भी ध्यान रखना होगा 

ये भी पढ़े:  कोरोना काल में बंद हुए 71 लाख पीएफ खाते 

ये भी पढ़े: जब आपके पास राहुल गांधी हैं तो अजमल की क्या जरूरत?

ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन लेने के दो दिन बाद पॉजिटिव हुए मंत्री 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com