Saturday - 6 January 2024 - 11:14 PM

कोरोना वैक्सीन लेने के दो दिन बाद पॉजिटिव हुए मंत्री

जुबिली न्यूज डेस्क

एक ओर देश में कोरोना का टीकाकरण चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं।

वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर भी तरह-तरह की खबरें आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के खेल राज्य मंत्री ईश्वरसिंह पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जबकि उन्होंने 13 मार्च को ही कोरोना की वैक्सीन ली थी।

अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मंत्री ने ट्विटर पर दी है। ईश्वरसिंह पटेल को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो कि देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 3,29,47,432 डोज लगाई जा चुकी है। वहीं कल के आंकड़ों से वैक्सीनेशन में 30 लाख से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़े:  आस्ट्रेलिया में सड़क पर क्यों उतरी महिलाएं ? 

ये भी पढ़े:  केरल चुनाव: नहीं मिला टिकट तो महिला नेता ने मुंडवा लिया सिर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पांच राज्यों महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामले सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं।

सोमवार के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल नए मामलों में 78.41 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों के थे। वहीं केंद्रीय

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण उचित कोविड व्यवहार में लापरवाही करना है।

कोरोना के दोबारा बढ़ते खतरे और टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक बार फिर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

ये भी पढ़े:  तमाम विरोध के बावजूद अकेले नहीं है वसीम रिजवी 

ये भी पढ़े:  अब तो सरकार ने भी मान लिया पेट्रोल-डीजल से हो रही है उसकी अच्छी कमाई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com