जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बहस की इच्छा जताई है। मोदी के लिए दिए गए उनके बयान पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जवाब दिया है।
रूस दौरे से पहले एक रूसी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए इमरान खान ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी से टीवी पर डिबेट करना मुझे बहुत अच्छा लगेगा।’
इमरान खान की इस बात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, ‘बहस करना लड़ाई करने से ज्यादा अच्छा है लेकिन भारत के टीवी चैनलों पर तो इससे कोई नतीजा निकलता नहीं है। केवल विवाद बढ़ता है।’
यह भी पढ़ें : यूपी वोटिंग : लखनऊ में वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा ये खास गिफ्ट
यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस मामले में नया मोड़, रूस पर कई देशों ने लगाए प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : इकाना में इसलिए है टीम इंडिया का पलड़ा भारी, देखें पूरा रिकॉर्ड
Dear @ImranKhanPTI, agree that “jaw-jaw is better than war-war”, but no issues are ever resolved in Indian television debates, only exacerbated! https://t.co/G8hlQ5hGjR And some of our anchors would be happy to ignite tWorld War III if it would increase their TRPs….
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 22, 2022
वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट करके कहा, ‘एक टीवी डिबेट के माध्यम से पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद से कैसे निपटा जा सकता है। आप गंभीर तो हैं?’
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के साथ टीवी पर क्यों बहस करना चाहते हैं इमरान खान
यह भी पढ़ें : लैपटॉप और आईपैड के बाद राजस्थान के विधायकों को आईफोन 13 की सौगात
यह भी पढ़ें : तेरहवीं के पांच साल बाद परिवार से आ मिले 17 बरस पहले लापता हुए रानू तान्या
दूसरे कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, मेरे राजनीतिक मतभेद होते हुए भी मैं नहीं चाहता कि हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से टीवी डिबेट करें। इससे आतंकवाद का व्यापार करने वाले पाकिस्तान को नैतिक धरातल मिल जाएगा। वह पहले की ही तरह झूठ बोलेगा।
मालूम हो कि इस इंटरव्यू में पाक पीएम इमरान खान ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पहल के बावजूद भारत की तरफ से बातचीत की कोशिश नहीं की गई।
“India has now adopted a racist ideology inspired by Nazis,”
Prime Minister @ImranKhanPTI‘s Interview with @OksanaBoyko_RT (@RT_com) pic.twitter.com/IwoWX3XZac
— Prime Minister’s Office, Pakistan (@PakPMO) February 22, 2022
इमरान खान ने कहा, ‘जब मेरी पार्टी सत्ता में आई तभी मैंने भारत की तरफ हाथ बढ़ाया। मैंने कहा कि बातचीत करके मसले का हल निकालते हैं। मैंने भारत के साथ 10 साल क्रिकेट खेला लेकिन जब दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो लगा कि अब वह भारत नहीं है। वहां एक उग्र विचारधारा का कब्जा हो चुका है।’
प्रधानमंत्री इमरान खान 23 फरवरी को रूस की यात्रा पर जाने वाले हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।
पिछले दो दशक में यह किसी पाकिस्तानी नेता की पहली रूस यात्रा है। इमरान से यूक्रेन पर भी सवाल पूछा गया था लेकिन इस पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से हमारा कोई सरोकार नहीं है।