Friday - 12 January 2024 - 10:54 AM

इकाना में इसलिए है टीम इंडिया का पलड़ा भारी, देखें पूरा रिकॉर्ड

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। टी-20 को हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल प्रारूप माना जाता है लेकिन भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को होने वाला पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कम स्कोर वाला होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब साढ़े तीन साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। जहां इकाना स्टेडियम पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा।

आउटफील्ड शानदार और तेज है लेकिन ओस निश्चित तौर पर बड़ी भूमिका निभाएगी। उत्तर भारत में सर्दियां अब खत्म हो रही हैं और पहली गेंद से ही ओस बड़ी भूमिका निभाएगी।

इसलिए गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर नहीं जाएगी और बल्लेबाजों को काफी रन दौडऩे होंगे। पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है और यहां लो स्कोरिंग मैच हो सकते हैं। विकेट को देखते हुए भारत दो स्पिनर के साथ मैदार पर उतर सकता है। अब देखना होगा कुलदीप यादव को मौका मिलता है कि नहीं।

मौसम और पिच का क्या रहेगा रोल

अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात की जाये तो ये आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद देती है। इस पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा। औसत स्कोर 160 रहता है। माना जा रहा है कि पिच थोड़ी स्लो है। मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा। ऐसे में तापमान 16 डिग्री रह सकता है और नमी के 75 प्रतिशत रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन बादल छा सकते हैं।

इकाना स्टेडियम पर क्या रहा रिकॉर्ड

  • लखनऊ ने अभी तक चार टी-20 मैच की मेजबानी की है। जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी उस टीम ने चार बार मुकाबले जीते हैं।
  • इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च स्कोर 2 विकेट पर 195 रन है और अफगानिस्तान का सबसे कम स्कोर 7 विकेट पर 147 है।
  • इकाना स्टेडियम पर औसत स्कोर 166 रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस स्थल पर शतक बनाया था, वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 111 रन। भारत ने उस मैच को 71 रनों से जीत लिया था और तब रोहित भारत के स्टैंड-इन कप्तान थे। अब, वह पूर्णकालिक कप्तान हैं।
  • अफगानिस्तान के करीम जन्नत ने यहां पर सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 रन देकर पांच विकेट चटकाये ।
  • भारत ने इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला है और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की है।
  • अफगानिस्तान, जिसने इसे अपना घरेलू मैदान बनाया, ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-1 से हराया था।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com