Friday - 12 January 2024 - 2:03 AM

PM की सुरक्षा में चूक के मामले पर CM चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या दी सफाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब। गंभीर सुरक्षा चूक की वजह से पीएम मोदी की पंजाब यात्रा बुधवार को बीच में ही रद्द करना पड़ा है। इसके साथ ही पीएम की फिरोजपुर की जनसभा एवं अन्य कार्यक्रम को रद्द करने का बड़ा फैसला किया है।

दिल्ली लौटते समय पीएम मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बातचीत की है और कहा है कि सीएम (चरणजीत सिंह चन्नी) को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।अब इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है।

वहीं, पंजाब सरकार भी एक्शन में आई और फिरोजपुर के एसएसपी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और पत्रकार वार्ता करके सफाई दी है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस पूरी घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि मुझे खेद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज फिरोजपुर ज़िले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा। हम अपने प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं। मुझे आज बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करने जाना था। लेकिन जिन लोगों को मेरे साथ जाना था, वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसलिए मैं आज प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं गया क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुछ लोगों के संपर्क में था।

सीएम चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की कोई बात नहीं है. पीएम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ है.” उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता इस मामले पर राजनीति न करें। मामले पर बेवजह राजनीति नहीं होनी चाहिए. सीएम चन्नी ने कहा कि मैं किसानों पर लाठियां नहीं चला सकता हूं। अपनी सफाई पेश करने के दौरान उन्होंने कहा कि अगर कुछ है तो हम जांच कराएंगे।

वहीं इस पूरे मामले पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय सख्त नजर आ रहा है और राज्य सरकार को तलब कर रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई करने का संबंधितों को निर्देश दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com