जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने सोमवार सुबह दावा किया कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम उन्हें गिरफ़्तार करने उनके घर पहुंची है. उन्होंने एक वीडियो समेत एक्स पर दो पोस्ट भी किए. अमानतुल्लाह ख़ान के दावे को लेकर आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने बीजेपी पर तंज़ कसा.
इसके बाद अब बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जो बोयेगा वही काटेगा. अमानतुल्लाह ख़ान काश आपने यह याद रखा होता.”
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी.उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, “आम आदमी पार्टी पूरी तरह अपराधियों से घिरी हुई पार्टी है. जिसका मुख्यमंत्री जेल में है, कोई किसी घोटाले में और कोई किसी और घोटाले में अंदर है. कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं होता. अगर अमानतुल्लाह ख़ान पर कोई आरोप है तो कोर्ट में उसका फैसला होगा.”
आप नेताओं ने क्या कहा?
अमानतुल्लाह ख़ान के पोस्ट को रीट्वीट कर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, “ईडी का बस यही काम रह गया है. बीजेपी के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं, उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो.”
आप नेता संजय सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह ख़ान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय भी मांगा. उनकी सास को कैंसर है. उनका ऑपरेशन हुआ है. घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुंच गए.”संजय सिंह ने लिखा कि अमानतुल्लाह ख़ान के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं हैं लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है.