Thursday - 11 January 2024 - 7:05 AM

मोदी से दोस्ती और भाजपा में जाने के सवाल पर क्या बोले आजाद

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले दिनों संसद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता ग़ुलाम नबी आजाद की विदाई के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भावुक होने की खूब चर्चा हुई थी।

मोदी ने सदन में आजाद के कामकाज की तारीफ करते हुए उन्हें सेल्यूट भी किया था। तब से ऐसी अटकले लगाई जाने जा रही थी कि आजाद भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।

फिलहाल आजाद ने भाजपा में जानें की अटकलों पर जवाब देते हुए कहा कि जब कश्मीर में काली बर्फ पड़ेगी तो वह भाजपा बीजेपी में शामिल हो जायेंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में उन्होंने यह बातें कही। दरअसल आजाद का राज्यसभा में कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है। वह चार दशकों से संसद के सदस्य रहे हैं।

ये भी पढ़े: लड़की ने लगवाये बेवफाई के होर्डिंग, देख कर हर कोई हैरान

ये भी पढ़े: फ्लाइट्स से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर

पीएम मोदी के साथ अपने रिश्ते के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘ 90 के दशक से हम एक-दूसरे को जानते हैं। हम दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी में महासचिव थे। उस दौरान हम विपक्षी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करने टीवी बहस में शामिल होते थे। बहस में हम दोनों

लड़ते भी थे, लेकिन जब हम जल्दी पहुंच जाते थे तो दोनों लोग साथ में चाय भी पीते थे और बातचीत भी करते थे। उसके बाद में हम दोनों की एक दूसरे से पहचान मुख्यमंत्रियों के तौर पर हुई। इसके बाद तो हम किसी ना किसी मुद्दे पर दस-पंद्रह दिनों में बात कर ही लेते थे।’

मोदी के भावुक होने के बारे में जिक्र करते हुए आजाद ने कहा कि, सदन में जब हम दोनों रो रहे थे तो उसकी वजह ये हरगिज नहीं थी कि हम एक दूसरे को अच्छे से जानते थे। इसकी वजह ये थी कि 2006 में कश्मीर में गुजराती पर्यटकों की बस पर हमला हो गया था, उनसे बात करते हुए मैं रोने लगा था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ये कह रहे थे कि ऐसा इंसान रिटायर हो रहा है जो एक अच्छा इंसान है। प्रधानमंत्री उस बात को पूरा नहीं कर सके क्योंकि वो बहुत भावुक हो गए। और जब मैंने वो बात पूरी करनी चाही तो मैं भी नहीं कर सका, क्योंकि मुझे लगा कि मैं चौदह साल पीछे चला गया हूं जब बस पर हमला हुआ था।’

ये भी पढ़े: तो क्या प्राइवेट नौकरी करने वालों की बढ़ने वाली है सैलरी

ये भी पढ़े: सवालों के घेरे में भीमा-कोरेगांव मामला 

जब कांग्रेस नेता से पूछा गया कि क्या मोदी की ये भावना कश्मीर के आम लोगों को समझ में आएगी तो उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि इससे जम्मू-कश्मीर का मुद्दा प्रभावित नहीं होगा। कश्मीर की पूरी आबादी सिर्फ अनुच्छेद 370 को लेकर ही चिंतित नहीं है। दरअसल राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना देना बीजेपी के एजेंडे में नहीं था। जम्मू-कश्मीर को बांटने से बहुत लोगों को दुख हुआ है। हमें तो राख बना दिया गया है। मैंने केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनते हुए देखा है और मेरे अपने राज्य को, जो देश के सबसे पुराने और बड़े राज्यों में से एक है को यूटी बना दिया गया है। यह किसी को बर्दाश्त नहीं होगा।’

संसद में प्रधानमंत्री मोदी के भावुक होने को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘सोच समझकर किया गया नाटक’ कहा था, इस पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किस संदर्भ में, और बहुत से लोगों को इसका बैकग्राउंड पता ही नहीं है। बहुत से लोगों को ऐसा लगा होगा कि मोदी नाटक कर रहे होंगे क्योंकि वो किसी कांग्रेसी की चिंता क्यों करेंगे। लेकिन जैैसा कि मैंने कहा, जो शब्द उन्होंने इस्तेमाल किए, वो मेरे लिए थे, लेकिन हमारी भावनाओं का संदर्भ अलग था।’

जब कांग्रेस नेता से उनके भाजपा में जाने की अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब कश्मीर में काली बर्फ पड़ेगी तो मैं भाजपा में चला जाऊंगा, लेकिन भाजपा ही क्यों, ये वो दिन होगा जब मैं किसी भी पार्टी में जाऊंगा। जो लोग ऐसा कह रहे हैं या अफवाहें फैला रहे हैं वो मुझे नहीं जानते हैं।’

ये भी पढ़े: इस मामले में ईडी ने करीना कपूर के भाई को भेजा समन

ये भी पढ़े: पत्नी ने कराया पति पर हमला, तो पुलिस क्यों जांच में उलझी 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com