Friday - 12 January 2024 - 2:54 AM

मौसम के खेल ने बढ़ाया वैज्ञानिकों का टेंशन, बारिश के बाद भी 47% भारत सूखा

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: मौसम के खेल ने वैज्ञानिकों को भी टेंशन को बढ़ा दिया है में  देश के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचाया हुआ है. तो वहीं कई जगह सूखा पड़ा है. दरअसल दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तेजी से देश के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लिया है. जून के आखिरी दिनों में भारी बारिश के कारण देश में कुल बारिश की कमी 10 दिन पहले के -51 प्रतिशत से घटकर 19 प्रतिशत हो गई है.

बता दे कि यह डेटा जो दिखाने में विफल रहता है वह है वर्षा की भारी कमी, जो अब भी पूर्वी क्षेत्र में बनी हुई है, जिसमें बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं. यहां किसान अपनी खरीफ फसलों की बुआई के लिए तैयारी कर रहे हैं.

भारत का 47% क्षेत्र वर्षा से वंचित

देश भर के कुल 36 उपसंभागों में से 20 अब भी बारिश की कमी से जूझ रहे हैं. इस उप-विभागीय क्षेत्र में भारत की लगभग 47 प्रतिशत भूमि आती है जिसमें बिहार, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. बिहार जैसे महत्वपूर्ण चावल उत्पादक राज्यों में वर्षा की कमी -78 प्रतिशत तक बढ़ गई है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में यह -50 प्रतिशत से अधिक है.

हालांकि यह अभी जून है, लेकिन स्थिति चिंता पैदा करती है, यह देखते हुए कि इन सभी 4 राज्यों में पिछले साल सामान्य से कम मानसून रहा था. एक अच्छा मानसून सिंधु.गंगा के मैदानी इलाकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो अपनी खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए मौसमी बारिश पर काफी निर्भर हैं. चार महीने का मौसम (जून से सितंबर) देश में वार्षिक बारिश का 70 प्रतिशत प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है, जिसका सकल घरेलू उत्पाद कृषि द्वारा संचालित होता है.

विनाशकारी बारिश, ‘असामान्य’ मानसून पैटर्न

जहां देश का एक हिस्सा बारिश का इंतजार कर रहा है, वहीं दूसरा हिस्सा मानसून के प्रकोप का सामना कर रहा है. मानसून के अचानक बढ़ने से असम में बाढ़, हिमाचल प्रदेश में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन, उत्तर-पश्चिम भारत में अत्यधिक बारिश हुई है. अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के घर ईडी का छापा, 500 करोड़ की हेराफेरी

जलवायु वैज्ञानिक हमेशा से यही चेतावनी देते रहे हैं. भारी वर्षा वाले दिनों की संख्या बढ़ रही है, जबकि कम से मध्यम वर्षा वाले दिनों की संख्या घट रही है. जलवायु वैज्ञानिक हमेशा से यही चेतावनी देते रहे हैं. भारी वर्षा वाले दिनों की संख्या बढ़ रही है, जबकि कम से मध्यम वर्षा वाले दिनों की संख्या घट रही है. इसका मतलब यह है कि लंबे समय तक शुष्क अवधि रहेगी और बीच-बीच में भारी बारिश होगी.

ये भी पढ़ें-यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर नहीं बेच सकेंगे ये चीजे, आदेश जारी

वैज्ञानिकों ने बताया बर्षा वंचित की वजह 

मानसून पैटर्न पर नजर रखने वाले वैज्ञानिकों ने इसके लिए मानसून गर्त में ‘असामान्य’ झुकाव और चक्रवात बिपरजॉय को जिम्मेदार ठहराया है. बिपरजॉय के कारण लगभग 9 दिनों तक अरब सागर में बहुत भयंकर तूफान रहा, और जब मानसून केरल को प्रभावित करने के लिए तैयार हो रहा था, तभी उसने नमी को सोख लिया और पश्चिमी तट पर इसकी प्रगति को कमजोर कर दिया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com