Thursday - 11 January 2024 - 2:01 PM

Corona के ताजा अपडेट के लिए देखें यहां

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती नजर आ रही हो लेकिन अभी ये पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है। इतना ही नहीं कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने भी सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है। आलम तो यह है कि सरकार डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सर्तक है और इसको रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।

जहां तक कोरोना के नये मामलों की बात की जाये पिछले 24 घंटों में 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी। बता दें कि 76 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार से कम है। वहीं बीते दिन 58,578 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,  एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,72,994 पर आयी। कोरना से देश में अब तक 3,96,730 की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.80% पर पहुंच गयी है।

क्या है ताजा अपडेट

  • महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,974 नए मामले, 143 लोगों की मौत
  • मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले, 21 लोगों की मौत
  • राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले, और चार लोगों की मौत
  • उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले
  • पंजाब में सामने आये कोरोना वायरस के 298 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत
  • पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 1,836 नए मामले, 29 मरीजों की मौत
  • कुल मौत- 3 लाख 96 हजार 730
  • कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 2 लाख 79 हजार 331
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 93 लाख 09 हजार 607
  • कुल एक्टिव केस- 5 लाख 72 हजार 994

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कल पिछले 24 घंटे में 50,040 नए कोरोना केस आए और 1258 संक्रमितों की जान चली गई। हालांकि अच्छी बात ये है कि देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने किसे कह दिया कि तुमने लोकलाज त्याग दी

यह भी पढ़ें : अखिलेश ने बताया बीजेपी का चुनाव जीतने का प्रशासनिक हथकंडा

यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com