जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन इस वक्त प्रचंड फॉर्म में है। जहां एक ओर पीवी सिंधु हार गई हैं। उनकी हार से भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है और एक पदक भारत के हाथ से निकल गया है।
दूसरी तरफ लक्ष्य सेन भारतीय उम्मीदों को कायम रखे हुए है। उन्होंने कल रात करिश्माई खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
22 साल के इस युवा ने खेलों के महाकुंभ में वो कर दिखाया जो इससे पहले किसी भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने नहीं किया था। ओलम्पिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता में लक्ष्य सेन अपने लक्ष्य पर कायम है और कई चैम्पियन खिलाडिय़ों को घुटनों पर ला दिया है।
ओलंपिक के दौरान और इससे पहले लक्ष्य के लगाए शॉट्स विरोधियों के हौसले पस्त करने के लिए काफी है। सोशल मीडिया पर उनका एक शाट्स काफी चर्चा में बना हुआ है और उनके खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है।
लक्ष्य सेन ने शुक्रवार शाम चीनी ताइपे के खिलाड़ी चोउ तिएन चेन के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया। उन्होंने 19-21, 21-15 और 21-12 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
अब मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में नाम लिखने से वह महज 2 कदम दूर है। अगर वो सेमीफाइनल की बाधा को पार कर लेते हैं तो उनके पास और भारत के पास सोना जीतने का सुनहरा मौका होगा।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुराना है लेकिन वो अब वायरल हो रहा है। डेनमार्क के खिलाड़ी खिलाफ लगाया गया शॉट वायरल हो रहा है। यह एक पुराने मैच की क्लिप है जिसमें वह सामने की तरफ गिरते हुए शटल मारते हैं और फिर पलट झपकते ही उठकर पीछे जाकर नीचे गिरते शटल को मारकर डेनमार्क के खिलाड़ी को मुश्किल में डाल देते हैं और शॉट इतना जोरदार था कि विरोधी खिलाड़ी के पास भी उसका कोई जवाब नहीं था और वो सिर्फ माथा पकडऩे पर मजबूर होना पड़ता है।
लक्ष्य सेन द सुपरस्टार !!
सामने वाला खिलाड़ी भी भौंचक्का रह गया..!
लक्ष्य वैसे सेमीफाइनल में पहुंचे..!! pic.twitter.com/sYsdJFDE6Q— MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा (@manojpehul) August 2, 2024