Friday - 12 January 2024 - 1:14 PM

प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि हादसा मानिकपुर थाना के देशराज इनारा में हुआ जहां देर रात एक बारात से लौट रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई।

खबर है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है। सभी बाराती शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। इस हादसे में मरने वाले 14 लोगों में से 6 लोग नाबालिग हैं।

इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस कटर से काटकर सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला। पुलिस को रेसक्यू करने में तकरीबन दो घंटे का समय लग गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़े: छठ पूजा के लिए कितना तैयार है लखनऊ

ये भी पढ़े: छठ पूजा पर जुबिली पोस्‍ट की पेशकश: लोकगायिका मेघा से खास मुलाकात  

जानकारी के अनुसार हादसे में शिकार 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं। वहीं चालक सहित दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

मानिकपुर इलाके में हुए सड़क हादसे में 14 बाराती की मौत हुई उसमें उनमें बब्बू, दिनेश, पवन कुमार, दयाराम, अमन, रामसमुज, अंश, गौरव, नान भैया, सचिन, हिमांशु, मिथिलेश, अभिमन्यू, पारस नाथ यादव की मौत हो चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com