Thursday - 11 January 2024 - 7:35 PM

छठ पूजा पर जुबिली पोस्‍ट की पेशकश: लोकगायिका मेघा से खास मुलाकात  

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

नेम-निष्ठा और लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ बुधवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। महापर्व के दूसरे दिन यानी आज गुरुवार को खरना का अनुष्ठान होगा। व्रती दिनभर उपवास रखेंगी। सूर्यास्त के बाद भगवान की पूजा-अर्चना करेंगी।

Chhath Puja 2020, Jharkhand LIVE : महापर्व छठ को लेकर हो रही खरीदारी

इसके बाद व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगी। चार दिनों तक चलनेवाले इस महापर्व को लेकर छठ घाट की साफ-सफाई कर दी गयी है। छठ गीतों से माहौल भक्तिमय है। इस मौके पर सोशल मीडिया में छठ पूजा से जुड़े कई गाने वायरल हो रहे हैं।

लोकगायिका मेघा श्रीराम डॉल्‍टन का भी नया गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में मेघा ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को हुई पीड़ा को बताया है। छठ महापर्व के मौके पर जुबिली पोस्‍ट के खास कार्यक्रम ‘बातें दिलों की’ की में वत्‍सला के साथ जुड रही हैं लोकगायिका मेघा श्रीराम डॉलटन। शाम पांच बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आप भी हमसे जुड़िए और अपने सवाल या मन की बात कहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com