Saturday - 6 January 2024 - 11:04 PM

लखीमपुर में 24 घंटे में ऐसे बदला तेजी से घटनाक्रम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। आखिरकार तमाम तरह की मुश्किलों को पार करते हुए राहुल गांधी लखीमपुर पहुंच गए है। राहुल गांधी यहां पर गाडिय़ों के लंबे काफिले के साथ पहुंचे है। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी शाम करीब शाम 7.45 बजे लखीमपुर पहुंचे हैं।

देर रात पलिया कलां में वो हिंसा में मारे गए मृतक किसान के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं चरणजीत सिंह चन्नी भी मौके पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद 

यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर 

यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : दोबारा पोस्टमार्टम के बाद चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान चार किसानों, तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में है।

मामला अब इतना आगे जा चुका है योगी सरकार के लिए लखीमपुरखीरी कांड गले की हड्डी बन गया है। आलम तो यह है कि मामले को किसी भी तरह से खत्म करना चाहती है योगी सरकार।

 इसी वजह से उसने सारी मांगों को मानना पड़ा है। लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद पूरा यूपी इस वक्त राजनीतिक दंगल में बदलता नजर आ रहा है।

प्रियंका को लखीमपुर जाते समय पिछले दिनों सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था और बाद में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इसके अलावा विपक्ष और नेताओं को भी रोका गया। पिछले 24 घंटे में लखीमपुर में तेजी से घटनाक्रम बदला है।

पिछले 24 घंटे में लखीमपुर में बदलते घटनाक्रम पर एक नज़र

राहुल गांधी को पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके जाने की तैयारी थी लेकिन एयरपोर्ट अर्थारिटी से कांग्रेस के आपत्ति जताने के बाद राहुल और अन्य नेताओं को लखनऊ की फ्लाइट लेने दिया गया। फिर उन्हें लखनऊ में रोके जाने की तैयारी थी।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े राहुल, कहा-हमें मार दीजिए चाहे गाड़ दीजिए…

यह भी पढ़ें : ‘लखीमपुर हिंसा के दोषी चाहे राजा हो या रंक, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी’

कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के लखीमपुर जाने के लिए सरकार से इजाजत मांगी थी जिसे योगी सरकार ने ठुकरा दिया था।

हालांकि बाद में लखीमपुर खीरी जाने की जिद पर अड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका को आखिरकार जाने की इजाजत मिल गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अफसरों की हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद देर रात पलिया कलां में वो हिंसा में मारे गए मृतक किसान के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

लखीमपुर हिंसा SC में आज सुनवाई करेगी CJI की बेंच

वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भले ही योगी सरकार नाराज किसानों को मनाने में कामयाब हो गई हो लेकिन विपक्षी दलों का हमला जारी है।

योगी सरकार ने कोशिश में लगी हुई है कि इस मामले को ज्यादा हवा ना मिले। उधर देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में सख्त नजर आ रहा है।

दरअसल अब सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। इसके साथ ही चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्य कांत और हीमा कोहली की बेंच लखीमपुर में हुई हिंसा के मामले पर आज सुनवाई करेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com