Saturday - 6 January 2024 - 10:19 PM

‘लखीमपुर हिंसा के दोषी चाहे राजा हो या रंक, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी’

जुबिली न्यूज डेस्क

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी दलों के नेताओं को लखीमपुर जाने से रोकने के लिए योगी सरकार ने हर हथकंडे अपना रही है, लेकिन विपक्षी दलों के नेता भी हार मानने को तैयार नहीं है।

वहीं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वह राजा हो या रंक उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के एक कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा में चार किसान, एक पत्रकार और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

यूपी सरकार का पक्ष रखते हुए सिद्धार्थ सिंह ने कहा, ”योगी सरकार सच सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी दोषी हो, चाहे वह राजा हो या रंक उसके खिलाफ वही सलूक किया जाएगा जो कानून कहता है।”

कांग्रेस नेता प्रियंका और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कैविनेट मंत्री ने कहा,”विपक्ष इस संवेदनशील माहौल में नकरात्मक रवैया दिखा रहे हैं। उनके लिए ये फोटो खिंचवाने का मौका है और यही उनका मकसद है।”

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाते समय पहले से ही सीतापुर में नजरबंद कर दिया गया है।

इस मामले में योगी सरकार का कहना है कि जांच प्रक्रिया में कोई बाधा ना हो इसलिए सरकार ने उन्हें रोका और जिन्हें परिवार से मिलना है, कुछ दिन बाद मिलें लेकिन किसी को भी माहौल बिगाडऩे की इजाज़त नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : दोबारा पोस्टमार्टम के बाद चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद 

यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, “आज कांग्रेस के युवराज को जोश आया तो उन्हें लगा बहन है तो मैं भी हूं ना, और डेलीगेशन लेकर निकलने की बात कर रहे हैं।”

राहुल गांधी ने आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस में ये भी आरोप लगाया था कि लखीमपुर में पोस्ट मॉर्टम ठीक से नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : शिवसेना का तंज, कहा- लखीमपुर की जगह LAC सील किए होते तो चीनी…

यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा-बेटे के खिलाफ एक भी सबूत मिला…

इस पर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया गया है और तभी अंतिम संस्कार हुआ है। एक परिवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर ऐतराज था तो तुरंत चार सदस्यों की कमेटी से दोबारा कराया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com