Thursday - 11 January 2024 - 6:25 PM

इस शख्स ने चांद पर खरीदी जमीन, जाने क्या है सुशांत से कनेक्शन

हेमेंद्र त्रिपाठी

अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि चांद पर खनिजों की मौजूदगी है या नहीं। वहां का बाहरी वातावरण कैसा है पानी है या नही। बावजूद इसके कई संस्थान ऐसे है जो चांद पर जमीन बेच रहे हैं। यही नहीं कई दिग्गज हस्तियों ने तो वहां जमीन खरीदी भी लिया है।

ऐसा ही यूपी के एक सख्स ने किया है जो आगरा के रहने वाले हैं। आगरा के सदर इलाके में रहने वाले गौरव गुप्ता ने चांद पर जमीन खरीदी है। उनके पास बकायदा कूरियर से इसके कागज भेजे गये । इसके बाद से ही गौरव का चांद पर जमीन खरीदने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

आगरा के सदर इलाके के बुंदू कटरा में रहने वाले गौरव गुप्ता पुत्र विष्णु कुमार गुप्ता होटल मैनेजमेंट का काम करते हैं। वर्तमान में गौरव ओमान के एक होटल में रेस्टोरेंट मेनेजर हैं। इससे पहले दुबई, अफ्रीका में भी गौरव ने काम किया है।

जुबिली पोस्ट से ख़ास बातचीत में गौरव ने बताया कि  वो एनसीआर में ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति हैं और देश में शायद पांचवें। इस बारे में उनसे जब पूंछा गया कि चांद पर जमीन क्यों खरीदी आपने तो उन्होंने बताया कि ये काम मैंने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से प्रभावित होकर किया है।

गौरव ने बताया कि वो सुशांत सिंह के बहुत बड़े फैन हैं। सुशांत ने भी चांद पर जमीन खरीदी थी इसलिए उनसे प्रेरित होकर मैंने भी ऐसा किया। उन्होंने बताया कि जमीन खरीदने के लिए तीन महीने पहले अमेरिका की एक एजेंसी से संपर्क किया था। इसमें कुल एक लाख रूपये का खर्चा आया है जिसमें उन्होंने कंपनी को 52 हजार रूपये जमा करने पड़े

इसके बाद तीन महीने बाद कंपनी ने उन्हें जमीन के दस्तावेज ईमेल के जरिए भेजे। इस दौरान उन्होंने अपने दस्तावेज के एक प्रति भी जुबिली पोस्ट से साझा की है। उन्होंने जिस अमेरिकी एजेंसी से सम्पर्क किया उसका नाम लूनार एम्बेसी बताया। गौरव ने बताया कि विश्व में यही एक ऐसी संस्था है जो चांद पर जमीन बेचती है।

इसके लिए गौरव ने जुलाई 2020 में ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद लूनार एम्बेसी ने 22 सितम्बर को उनके ईमेल पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज भेजे। उन्होंने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है।

वहीं जुबिली पोस्ट के रिपोर्टर ने उनके पिता से बातचीत की तो पिता विष्णु कुमार ने बताया कि बेटे की तरक्की देख कर कौन पिता खुश नहीं होता। मेरे बेटे ने वो कर दिया जिसका हम लोग बचपन में लोरियों के जरिये जिक्र किया करते थे। सब लोग बचपन में चंदा मामा की लोरियां सुनाते हैं अपने बच्चे को वहां जमीन खरीदता देख बेहद खुश हूं वो खूब तरक्की करें।

गौरतलब है कि इससे पहले हैदराबाद के बिजनेसमैन और स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिस्ट राजीव बागड़ी ने 2002 में चांद पर प्लॉट खरीदा था। राजीव ने 2002 में न्यूयॉर्क में स्थित लूनर रिपब्लिक डॉटकॉम के जरिए चांद पर प्लॉट खरीदा था।

ये भी पढ़े : बहादुरी के लिए इन महाशय को मिला गोल्ड मेडल

ये भी पढ़े : पवार के ट्वीट से महाराष्ट्र की सियासत में मची हलचल

उन्होंने इसके लिए 140 यूएस डॉलर (तब तकरीबन 7 हजार भारतीय रुपए) चुकाए थे। प्लॉट खरीदते ही वे मीडिया में सुर्खियों में आ गए थे। कई लोग उनका मजाक भी बना रहे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com