Wednesday - 17 January 2024 - 1:15 AM

असंगठित क्षेत्र के कामगारों, सूक्ष्म उद्यमों को 19 लाख डॉलर की मदद देगा अमेरिका

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। अमेरिका कोविड-19 की वजह से आजीविका गंवाने वाले कमजोर वर्ग के लोगों मसलन असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तथा सूक्ष्म उद्यमों की मदद के लिए 19 लाख डॉलर की मदद देगा। अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) यह मदद अमेरिका के लोगों के जरिये उपलब्ध करा रही है।

भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर ने कहा कि हम इस मदद के जरिये स्थानीय अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे। साथ ही ऐसे लोगों की सहायता की जाएगी जो इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश : कोरोना जांच में अब इससे ज्यादा फीस नहीं ले सकेगा कोई

ये भी पढ़े: भदोही में किशोरी का सिर कूचकर उतारा मौत के घाट

जस्टर ने कोविड-19 की वजह से पैदा हुई दिक्कतों से प्रभावित लोगों को वित्तीय मदद पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी ने कमजोर और कम भाग्यशाली लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया है। इससे ऐसे समूह के लिए आर्थिक चुनौतियां बढ़ गई हैं।

अमेरिकी दूतावास ने बयान में कहा कि यूएसएड के कोष की मदद से सम्हिता-कलेक्टिव गुड फाउंडेशन द्वारा स्थापित रिवाइव अलायंस को समर्थन दिया जाएगा। इसकी सह-स्थापना माइकल एंड सुसन डेल फाउंडेशन, ओमिड्यार नेटवर्क तथा फोर्ड फाउंडेशन ने की है। रिवाइव अलायंस की स्थापना का मकसद अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी तथा आय के अंतर की वजह से पैदा हुई चुनौतियों को दूर करने में मदद करना है।

रिवाइव द्वारा पहले चरण में 68.5 लाख डॉलर की मिश्रित वित्त सुविधा दी जाएगी। इसके तहत स्व रोजगार में लगे श्रमिकों को ऋण या वापस किया जाने वाला अनुदान दिया जाएगा।

यह सुविधा 60,000 से 1,00,000 श्रमिकों तथा उपक्रमों तक पहुंचने की उम्मीद है। इसमें युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि रिवाइव द्वारा बेरोजगार युवाओं तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कौशल प्रदान करने पर भी काम किया जाएगा।

ये भी पढ़े: सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 95,480 करोड़, चालू वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा

ये भी पढ़े: वित्त विभाग में आडिटर्स के सीनियारिटी निर्धारण में हुआ बड़ा खेल ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com