Thursday - 11 January 2024 - 3:37 PM

UP में खाकी को चुनौती, बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में अंजाम दी लूट की वारदात

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। आलम तो यह है कि अपराधी अब पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।

सहारनपुर में अपराधियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है। पूरा मामला सहारनपुर जिले की कोतवाली बेहट इलाके के गांव कलसिया का बताया जा रहा है।

दरअसल यहां पर  हथियारों से लैस बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक किसान के घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाया और लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए है। आनन-फानन में घटना स्थल पर पुलिस के आला अफसर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : इस डिप्टी एसपी ने मौत के मुंह से निकाल लिया एक परिवार

यह भी पढ़ें : अखिलेश सरकार में शिवपाल होंगे कैबिनेट मंत्री

जानाकारी के मुताबिक पूर्वी यमुना नहर के किनारे सचिन शर्मा नाम के शख्स का मकान है। बताया जा रहा है कि रात के करीब 1:30 बजे कुछ लोग उसके दरवाजे पर आए और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए दरवाजा खुलवाया।

दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने किसान को गन प्वाइंट पर ले लिया और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद लोगों ने विरोध किया तो उसके बाद बदमाशों ने जमकर मारपीट की और करीब दो लाख रुपए की नकदी, 7 तोला सोने और करीब 18 तोला चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें :इजराइल ने ईरान में घुसकर मारा अलकायदा का आतंकी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले में पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुशासन के लाख दावे करे लेकिन इस तरह की घटना से यूपी पुलिस पर कई तरह के सवाल उठते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com