Sunday - 14 January 2024 - 8:54 PM

यूपी में कोरोना विस्फोट : कई अफसर कोरोना की चपेट में

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। जहां कोरोना आम इंसानो को अपनी गिरफ्त में ले रहा है तो दूसरी ओर इसकी चपेट में यूपी के डीजीपी एससी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और डीएम अभिषेक प्रकाश भी आ गए है।

इन सब की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। तीनों अफसरों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। खनन निदेशक रोशन जैकब लखनऊ की कार्यवाहक डीएम बनाई गईं।

ये भी पढ़े: ये कैसा वक़्त है ! पहले इलाज के लिए लगना पड़ता था लाइन में लेकिन अब लाश …

ये भी पढ़े: कोरोना को देखते हुए CM ममता ने दिया ये सुझाव , क्या मान जायेगा EC

बता दे कि एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवान भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। एसएसपी ऑफिस अगले 48 घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल पहले पॉजिटिव हैं और एसपी ट्रैफिक की भी तबीयत खराब चल रही है।

 

ये भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट

प्रमुख सचिव एसपी गोयल, सचिव अमित सिंह, ओएसडी अभिषेक कौशिक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दो स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आए थे।इसके साथ ही यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

ये भी पढ़े:कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …

ये भी पढ़े: कोरोना संकट पर क्या बोले नितिन गडकरी?

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27426 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27426 नये संक्रमितों के मिलने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो गई है।

उन्होंने बताया कि वहीं 103 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 9,583 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 20510 मामले जबकि बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 22439 नये मामले सामने आए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com