Saturday - 6 January 2024 - 9:33 AM

सावधान ! इस ‘लुटेरी दुल्हन’ से…शादी की चाहत पड़ी भारी, तीन दिन बाद नई दुल्हन ने कर दिया ये कांड

जुबिली स्पेशल डेस्क

उज्जैन के हिसार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मोहब्बत के रिश्तों को ही कलंकित कर दिया। एक ऐसे परिवार के चेहरे से नकाब उतर गया है जिसके लिए ही शायद यह कहावत लिखी गई होगी कि बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया।

हुआ यूं कि उज्जैन के एक युवक को शादी करने की हसरत जरूर पूरी हो गई लेकिन उसकी यही चाहत उसकी बर्बादी का बड़ा कारण बनी। नई दुलहन ने उसे ऐसा गहरा जख्म दिया है कि उसे वो जिंदगी भर नहीं भूल सकता है।

शादी होने के बाद उसके हाथ से दुलहन भी गई और साथ में सारे पैसे भी उसे गवाने पड़े हैं। ऐसे में युवक को अब इस बात का एहसान हो गया है कि उसे दुलहन लाना कितना भारी पड़ा है।

पूरा मामला उज्जैन के कार्तिक चौक का बताया जा रहा है। यहां पर तिवारी परिवार के घर आई दुल्हन शादी के तीन दिन बाद ही घर से भाग गई और साथ में जेवरात भी लूट कर फरार हो गई है।

परिवारवालों को पता चला कि वे ठगा गए हैं और भारी सदमे जा पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी दुल्हन महाराष्ट्र से संचालित गैंग का बड़ा हिस्सा है और लोगों से शादी करती है और ठग कर फरार हो जाती है।

यह भी पढ़ें :  फेसबुक के चलते घरेलू पचड़े में फंसे मोदी सरकार के ये मंत्री, जानिए मामला

यह भी पढ़ें :  आखिर क्यों केंद्रीय मंत्री रिजजू को कहना पड़ा-अभी मैं जिंदा हूं

हालांकि इस गिरोह के तीन साथियों को पुलिस ने दबोच लिया है और कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है लेकिन ठगोरी दुल्हन फरार है। उज्जैन के सचिन तिवारी (40) की शादी 19 मार्च को शहर के चिंतामण गणेश मंदिर में महाराष्ट्र की रहने वाली निकिता से हुई थी। शादी में बस केवल सात लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें :  आप भी हो जाए सावधान, पड़ोसी देश में कोरोना से हाहाकार 

यह भी पढ़ें :   अब पूर्व मंत्री के सरकारी फर्नीचर साथ ले जाने पर मचा बवाल

शादी के तीन बाद लुटेरी दुल्हन अपने पति, सास, ससुर और देवर को दूध में नशीली चीज मिलाकर सभी को दिया। इसका नतीजा यह रहा कि सभी बेहोश हो गए। इसके बाद नई दुलहन ने मौका देखकर अपने साथ घर में रखे 50 हजार नकद सहित चार सोने की चूड़ी, मंगलसूत्र आदि भी लेकर वहां से फरार हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com