Saturday - 6 January 2024 - 10:24 PM

फेसबुक के चलते घरेलू पचड़े में फंसे मोदी सरकार के ये मंत्री, जानिए मामला

जुबिली न्यूज डेस्क

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधिकांश लोग अपनी हर चीज शेयर करते हैं, खासकर खुशी। लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर सबकुछ शेयर करना कुछ परेशानी भी दे देता है।

ऐसा ही कुछ मोदी सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ हुआ है। केन्द्रीय मंत्री बघेल फेसबुक पर एक पोस्ट के चलते घरेलू पचड़े में फंस गये।

दरअसल केंद्रीय मंत्री बघेल के बेटे ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की तो इसको लेकर मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया और अपने बेटे को बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री बघेल के अनुसार उनके बेटे पाथ बघेल को शिकायत रहती थी कि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छोटी से छोटी चीजें भी पोस्ट करते हैं लेकिन अपने बेटे की उपलब्धियों के बारे में शेयर नहीं करते।

यह भी पढ़ें :  आप भी हो जाए सावधान, पड़ोसी देश में कोरोना से हाहाकार 

यह भी पढ़ें :  …तो विधानसभा में अखिलेश के ठीक बगल में बैठेंगे शिवपाल सिंह यादव

बेटे की इस शिकायत के बाद एसपी सिंह बघेल ने अपने बेटे की उपलब्धि को पोस्ट किया, लेकिन उनके इस पोस्ट पर उनकी बेटी नाराज हो गई।

उनके पोस्ट पर एसपी सिंह बघेल की बेटी ने उनसे शिकायत की कि कभी उन्होंने ऐसी खुशी बेटी की उपलब्धि पर जाहिर नहीं की।

केंद्रीय मंत्री की बेटी के पास MBBS और MS  दोनों डिग्री है।

फेसबुक पर क्या लिखा केंद्रीय मंत्री ने

बघेल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि, “एक पिता होने के नाते अपने बच्चों को कामयाब होते देखना बहुत ही सुखद अनुभव है। पार्थ बघेल MBBS की पढ़ाई पूरी करके आज डॉक्टर पार्थ बघेल हो गए। वैसे तो मैं भी बायोलॉजी का छात्र रहा हूं परंतु MBBS में चयन जैसा कठिन कार्य नहीं कर पाया। हर पिता अपने जीवन में जो बनना चाहता है और बन नहीं पाता तो वह पुत्र/पुत्री में अपने सपने पूरा होते देखना चाहता है, जो तुमने (पार्थ) पूरा किया है।”

मालूम हो कि हाल ही यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़े थे। हालांकि उन्हें 60 हजार से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें :   अब पूर्व मंत्री के सरकारी फर्नीचर साथ ले जाने पर मचा बवाल

यह भी पढ़ें :   इमरान खान के साजिश के आरोप पर अमेरिका ने क्या कहा?

वर्तमान में बघेल आगरा लोकसभा सीट से सांसद हैं और मोदी सरकार में मंत्री हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में एसपी सिंह बघेल ने टूंडला विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी और योगी सरकार में मंत्री भी बने थे, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें आगरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया और वो जीतकर संसद पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री बघेल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सपा से की थी और उसके पहले वो मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा गार्ड भी रह चुके थे। एसपी सिंह बघेल बीएसपी में भी रह चुके हैं और 2014 लोकसभा चुनाव बाद उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com