Wednesday - 10 January 2024 - 10:49 PM

ट्रंप चुनाव हारे तो भी बनायेंगे एक रिकॉर्ड

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेरिका में चुनावी नतीजे अब तक नहीं आ सके हैंं। वोटों की गिनती जारी है। हांलाकि अब तक के नतीजों में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं और ट्रंप काफी पीछे हैं।

अमेरिकी ष्ट्रपति ट्रंप काफी पीछे चल रहे हैं इसलिए उम्मीद यही है कि वह शायद ही सत्ता में आ पाए। अगर ट्रंप लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव जीतने में विफल रहते हैं, तो वे पिछले तीन दशक में ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे जो राष्ट्रपति रहते हुए अगला चुनाव हार गए हों।

अमेरिका के पिछछे तीन दशक के चुनावी इतिहास जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अपना दूसरा कार्यकाल जीतने में विफल रहे थे। वह 1992 में डेमोक्रेट बिल क्लिंटन चुनाव से चुनाव हार गए थे। बुश के बाद से, सभी तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों- बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश (जूनियर) और बराक ओबामा ने फिर से चुनाव जीता है। जबकि पिछले 100 वर्षों में, केवल चार राष्ट्रपति लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए लड़ा गया चुनाव हारे हैं।

जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश : 1992 के राष्ट्रपति चुनाव ने अमेरिका में 1968 से शुरू हुए रिपब्लिकन पार्टी के लंबी अवधि के शासन को शिकस्त दी थी। बुश की स्वीकार्यता रेटिंग 89 फीसदी थी और उनके दोबारा जीते जाने को निश्चित माना गया था, लेकिन क्लिंटन ने 43 प्रतिशत लोकप्रिय वोट के साथ 370 इलेक्टोरल कॉलेज वोट भी जीत लिए थे।

जिमी कार्टर : 1980 के अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेट जिमी कार्टर रिपब्लिकन रोनाल्ड रीगन से हार गए। रीगन के लिए यह एक शानदार जीत थी, क्योंकि उन्होंने लोकप्रिय वोट का 50.7 प्रतिशत जीते थे। 2016 में 70 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से पहले तक तब 69 वर्षीय रीगन सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति थे।

जेराल्ड फोर्ड : वर्ष 1976 में, रिपब्लिकन जेराल्ड रुडोल्फ फोर्ड, डेमोक्रेट जिमी कार्टर से हार गए थे। जब 1974 में वाटरगेट घोटाले के बाद राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस्तीफा दे दिया, तो उप राष्ट्रपति फोर्ड को राष्ट्रपति बनाया गया था। इस प्रकार वह इकलौते ऐसे राष्ट्रपति बने, जो इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा कभी नहीं चुने गए।

हर्बर्ट हूवर : साल 1932 में रिपब्लिकन हर्बर्ट हूवर को डेमोक्रेटिक फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट ने हराया था। रूजवेल्ट के लिए यह एक शानदार जीत थी, क्योंकि चुनाव चुनाव महामंदी के दौर में हुआ था।

यह भी पढ़ें : ट्रम्प ने हारकर भी व्हाइट हाउस न छोड़ा तो …

यह भी पढ़ें : नतीजे जो भी हों मगर अमेरिकी चुनावों के इन संकेतों को समझिए

यह भी पढ़ें : पति के मोबाइल ने ले ली डॉली की जान

क्या है नतीजों की स्थिति

चुनाव के दो दिन बाद भी अभी तक कोई उम्मीदवार जीत दर्ज करने के लिए आवश्यक मत हासिल नहीं कर पाया है, लेकिन निर्णायक माने जाने वाले राज्यों विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर बाइडेन 264 के आंकड़े पर पहुंच गये हैं। डोनाल्ड ट्रंप को 214 निर्वाचक मंडल मत मिले हैं।

मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप की राह काफी कठिन है, क्योंकि उन्हें 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार शेष बचे ‘बैटलग्राउंड’ राज्यों पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और नेवादा में जीत हासिल करनी होगी।

यह भी पढ़ें : 4 राज्यों में आगे चल रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप लेकिन जीत के करीब जो बाइडन 

यह भी पढ़ें : अमेरिकी चुनाव: नतीजे आने से पहले जनता को किस बात का सता रहा है डर

बैटलग्राउंड उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता। स्पष्ट जीत के लिए 538 निर्वाचक मंडल सदस्यों में से विजेता बनने के लिए कम से कम 270 निर्वाचक मंडल मतों की आवश्यकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com