Thursday - 11 January 2024 - 4:51 PM

कल श्याममय होगा लखनऊ

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन कल 16 मार्च श्री खाटू श्याम मन्दिर प्रांगण में किया जायेगा। यह जानकारी शुक्रवार को श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि फाल्गुन उत्सव 16 मार्च, 17 मार्च, 21 मार्च और 8 अप्रैल को मनाया जायेगा। इसकी शुरुआत शनिवार को शोभा यात्रा से होगी।

शोभा यात्रा मे उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा होंगे शामिल

शोभा यात्रा सुबह 9 बजे नाका चौराहा स्थित श्री शिव हनुमंत मन्दिर, आदर्श धर्मकांटा से प्रारम्भ होकर फतेहगंज, श्रीराम रोड, कैसरबाग, परिवर्तन चौक होते हुए बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर पर समर्पित होगी। शोभा यात्रा मे उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा व उनकी पत्नी जय लक्ष्मी शर्मा भी शामिल होंगी। इस शोभा यात्रा में डीजे बैण्ड श्याम प्रभू की भव्य झांकी व अन्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र होंगीं। इसमें मुख्य आकर्षण विभिन्न रंगों से सजी श्याम ध्वजायें होंगी, जिन्हें सैकड़ों भक्त हाथों में उठाए, नाचते-झूमते हुए ले जायेंगे।

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन आज से

श्री श्याम परिवार लखनऊ के मुख्य संरक्षक राधेमोहन अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा पण्डाल व बाबा का भव्य दरबार सजाने का काम तेजी से चल रहा है। आयोजन हेतु एक भव्य पण्डाल एवं विशाल मंच बनाया जा रहा है। मन्दिर में विराजमान श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा तथा अखण्ड ज्योत प्रज्वलित होगी।

महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के क्रम में अगला कार्यक्रम 17 मार्च को फाल्गुन एकादशी के शुभ अवसर पर ‘श्याम भजन रस गंगा ‘ व नृत्य नाटिका ‘‘डाकिया श्याम का’’ का मंचन शाम 7ः30 बजे से होगा।

भजन संध्या को सजाने के लिए कोलकाता के विकास शर्मा राजधानी की मंजू यादव व पवन मिश्रा भजनों की गंगा बहायेंगे। संगठन मंत्री सुधीश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में बहुत से श्याम भक्तों द्वारा अपनी मनोकामना पूरी होने पर श्याम प्रभू को सवामनी (सवा मन प्रसाद) का भोग लगाया जायेगा।

श्री श्याम परिवार के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग व कोषाध्यक्ष प्रशांत डालमिया ने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन उत्सव के अगले क्रम में 21 मार्च दिन शुक्रवार को प्रातः 9ः00 बजे मन्दिर प्रांगण में फूलों एवं गुलाल की होली श्याम बाबा के संग होली खेलांगा आपां गिरधर गोपाल से होली खेली जायेगी। उन्होंने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के बाद 8 अप्रैल को गणगौर उत्सव का आयोजन होगा। श्री श्याम परिवार के रमेश कपूर बाबा, गणेश प्रसाद अग्रवाल, श्रवण गाडिया मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com