Wednesday - 10 January 2024 - 3:12 AM

पश्चिम बंगाल नगर निगम चुनाव में टीएमसी को मिली भारी सफलता

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों के चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी को भारी सफलता मिली है।

प्रत्याशियों की सूची पर विवाद और एक व्यक्ति-एक पद के मुद्दे पर टीएमसी में उभरे मतभेदों के बावजूद तृणमूल कांग्रेस ने चार नगर निगमों–विधान नगर, चंदननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी–के चुनावों में भारी जीत हासिल की है।

इन चारों निगमों के लिए 12 फरवरी को मतदान हुआ था और सोमवार को वोटों की गिनती की गई। इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा लगभग साफ हो गया है, खासकर सिलीगुड़ी नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस की जीत इसलिए अहम है कि पार्टी ने पहली बार उस पर जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें :   मोदी बोले- उत्तर प्रदेश में 10 दिन पहले मनेगी होली

यह भी पढ़ें :  भारत ने चीन के 54 ऐप्स पर लगाया बैन 

यह भी पढ़ें :  मोदी सरकार के खिलाफ ममता ने रखा है ये प्रस्ताव

बंगाल में टीएमसी की लहर के बावजूद अब तक वहां वाममोर्चा का ही कब्जा रहा था। सिलीगुड़ी में पूर्व मंत्री और मेयर रहे सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य भी चुनाव हार गए हैं।

नतीजों के ऐलान के बीच ही सिलीगुड़ी पहुंची मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नगर निगम चुनाव में टीएमसी उम्मीदवारों के लिए मतदान करने पर आसनसोल, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और चंदन नगर के लोगों को बधाई दी।

ममता बनर्जी ने कहा, “हमें और विनम्र रहना होगा और आम लोगों के लिए काम करना जारी रखना होगा।” उन्होंने पूर्व मंत्री गौतम देब को सिलीगुड़ी नगर निगम का मेयर नियुक्त करने का एलान किया।

यह भी पढ़ें :   यूपी की 55 और गोवा-उत्तराखंड की सभी सीटों पर हो रहा मतदान

यह भी पढ़ें :  ख़ुश्बू की तरह फ़ैल रहा प्रियंका गांधी का नारीवाद

यह भी पढ़ें :  हिजाब विवाद पर क्या बोले सीएम योगी?

वहीं दूसरी ओर, विपक्षी दलों ने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कि मतदान के दौरान हर जगह धांधली हुई है। यह चुनाव के नाम पर नाटक हुआ है।

उन्होंने राज्य चुनाव आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि चुनाव के दौरान राज्य पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई थी और टीएमसी के गुंडे लगातार बूथ लूट रहे थे।

सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने भी चुनाव को लोकतंत्र के लिए मजाक करार देते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com