Friday - 25 October 2024 - 7:10 PM

हिजाब विवाद पर क्या बोले सीएम योगी?

जुबिली न्यूज डेस्क

हिजाब विवाद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि स्कूल में ड्रेस कोड लागू होनी ही चाहिए।

उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान के बीच एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर कहा कि स्कूल में ड्रेस कोड लागू होनी चाहिए। साथ में उन्होंने यह भी पूछा कि क्या वह राज्य में सभी को भगवा पहनने का आदेश दे सकते हैं?

यह भी पढ़ें :  पत्नी ने कराई थी बीजेपी नेता की हत्या

यह भी पढ़ें :  अखिलेश यादव की इस घोषणा ने बढ़ा दीं सरकार की मुश्किलें

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : दुनिया की सबसे बड़ी लीग में UP के धुरंधर भी दिखाएंगे दम, देखें पूरी लिस्ट

मुख्यमंत्री ने कहा, ”भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं। क्या मैं उत्तर में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ” यह स्कूल का विषय है, स्कूल के अनुशासन का विषय है। आर्मी में कोई कहेगा कि हम अपने अनुसार चलेंगे, फोर्स में कोई इस प्रकार की बात कहेगा? कहां अनुशासन रह पाएगा। व्यक्तिगत आस्था आपकी अपनी जगह होगी, लेकिन जब संस्थाओं की बात होगी तो हमें संस्था के नियम कानून को हमें मानना होगा।”

यह भी पढ़ें :   यूपी की 55 और गोवा-उत्तराखंड की सभी सीटों पर हो रहा मतदान

यह भी पढ़ें :  ख़ुश्बू की तरह फ़ैल रहा प्रियंका गांधी का नारीवाद

यह भी पढ़ें :  14 फरवरी को रहेंगी यूपी की 55 सीटों पर निगाहें

योगी ने कहा कि नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टिïकारण किसी का नहीं होगा। सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ काम कर रही है। नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं। मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा।

कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए भाई-बहन काफी हैं

इंटरव्यू के दौरान योगी ने राहुल और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को डुबाने के लिए भाई-बहन ही काफी हैं।  उन्हें किसी और की जरूरत नहीं है।
इस इंटरव्यू के दौरान योगी ने अपने ‘यूपी,  केरल, बंगाल बन जाएगा’ वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा, ”विधानसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। क्या यूपी में हिंसा की कोई घटना हुई थी? पहले दंगे होते थे, अराजकता होती थी और गुंडागर्दी अपने चरम पर होती थी। क्या बंगाल में भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं?”
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com