Tuesday - 9 January 2024 - 5:35 PM

हरिद्वार कुंभ को लेकर तीरथ सरकार आज ले सकती है बड़ा फैसला

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी के बीच में हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ को लेकर तीरथ सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और कुंभ में जुट रहे भीड़ पर लगातार चिंता जतायी जा रही है।

सूत्रों की मानें तो तीरथ सरकार हरिद्वार में चल रहे कुंभ को समय से पहले ही समाप्त करने की घोषणा कर सकती है। सरकार की ओर से कुंभ की अविध एक से 30 अप्रैल की गई है।

मालूम हो कि हरिद्वार महाकुंभ को लेकर निरंजनी अखाड़े ने फैसला लेते हुए 17 अप्रैल को महाकुंभ मेला खत्म करने का निर्णय लिया है।

अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज कोरोना व अब तक की स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार बैठक में वर्तमान हालात पर मंथन करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रबंधन से संबंधित सभी विभागों की बैठक बुलाई है। हालिया कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में जिस प्रकार इजाफा हुआ है, उससे सरकार काफी गंभीर है। खासकर देहरादून में बढ़ते मामले चिंता का विषय बन रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, यूपी समेत कुछ राज्यों में किए जा रहे प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपेार्ट को कल सीएम के समक्ष रखा जाएगा।

वहीं हरिद्वार में भी कोरोना मामलों में तेजी आ रही है। कुंभ में शामिल हुए साधुओं की कोरोना जांच की गई । चिंता की बात है कि 30 साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ये भी पढ़े:भगवान भरोसे है यूपी का स्वास्थ्य महकमा

ये भी पढ़े: कोरोना संकट पर क्या बोले नितिन गडकरी?

हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एसके झा ने पुष्टि करते हुए कहा कि साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अखाड़ों में जाकर साधुओं की कोरोना जांच कर रही है।

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 16 हजार के पार पहुंच गई है, जिसमें से 99700 ठीक हो चुके हैं, जबकि 12 हजार से अधिक एक्टिव मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 67 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिसमें से 33 अकेले देहरादून जिले में हैं। जबकि नैनीताल में 27 और हरिद्वार में छह और पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

ये भी पढ़े:  ‘मुस्लिम औरतें भी दे सकती हैं सीधा तलाक’   

ये भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : महामारी के बीच पहले चरण का मतदान शुरू 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com