Friday - 12 January 2024 - 9:44 PM

TIME मैगजीन में छाए सीएम योगी, बताया अतुलनीय उदहारण

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को COVID नियत्रंण के लिए देशभर के साथ-साथ WHO से भी सराहना मिल चुकी है और अब एक बार फिर टाइम्स मैगज़ीन ने CM योगी के कोरोना नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की है।

दरअसल, टाइम्स मैगज़ीन में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के कामों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की गई है।

Time Magazine Published Report of CM Yogi Adityanath and Uttar Pradesh  Government Successful Action Against Coronavirus upns | कोरोना काल में यूपी  सरकार के काम बजा डंका, CM योगी के काम को

न्यूयॉर्क में अधिकारिक रूप से पब्लिश होने वाली मार्क बेनिओफ की टाइम मैगज़ीन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना के दौरान किए कार्यों पर रिपोर्ट प्रकाशित की है

कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री के प्रभावी कदम पर टाइम मैगजीन ने तीन पन्नों का एक लेख छापा है, जिसमें उनकी जमकर तारीफ़ की गई है।

ये भी पढ़ें: किसान प्रदर्शन पर SC की चिंता, कहा- बातचीत से मामला सुलझाएं

लेख में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह से कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाया है, उसकी तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी किया है। इतना ही नहीं कोरोना महामारी के नियंत्रण की यूपी मॉडल की चर्चा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है।

लेख में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य ढांचे की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जिस तरह से कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए कदम उठाए वह सभी के लिए अतुलनीय उदहारण है।

आर्टिकल में लिखा है कि फरवरी में पहला मामला सामने आने के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का आंकलन किया और जरूरी कदम उठाने की रणनीति बनाई। जब देश के अन्य राज्यों की सरकारें कोई भी कदम नहीं उठा रही थीं, उसी वक्त मुख्यमंत्री योगी ने लड़ाई का पूरा खाका तैयार कर लिया।

ये भी पढ़ें:  चीनी अखबार ने भारत को क्या नसीहत दी?

लेख में लिखा गया है कि 22 मार्च तक जब माहमारी फैलने लगी उस वक्त राज्य में एक ही टेस्टिंग लैब था, जिसकी क्षमता महज 60 सैंपल प्रतिदिन की थी. लेकिन, अपने सभी रिसोर्स का अधिकतम उपयोग करते हुए मुख्यमंत्री की देखरेख में 234 टेस्टिंग लैब है, जहां रोजाना 1.75 लाख टेस्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं सर्वाधिक कोरोना टेस्ट का रिकॉर्ड भी यूपी के नाम ही है. अब तक करीब 1.9 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

लेख में मुख्यमंत्री के टीम-11 का भी जिक्र किया गया है। टाइम मैगजीन लिखता है कि देश में लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री ने तीन दिन का लॉकडाउन लगाकर स्थियों का आंकलन कर लिया था, ताकि लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित न हो।

ये भी पढ़ें: मुरादनगर हादसा : बिल्डर अजय त्यागी ने कहा- 16 लाख की रिश्वत दी

लेख में यह भी कहा गया है कि जब मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत हुई तो उस वक्त राज्य में एक भी कोविड हॉस्पिटल नहीं था। यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन अपनी कुशल रणनीति की वजह से आज प्रदेश में 674 कोविड हॉस्पिटल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com