Sunday - 7 January 2024 - 8:48 AM

ज़हरीली शराब पीने से 10 मौतों के बाद जागी योगी सरकार, 13 सस्पेंड

न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब ने एक बार फिर मौत का तांडव किया है। बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के चार लोग समेत 10 की मौत हो गई। वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग जांच में जुटे हैं।

हादसे के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जहरीली शराब से मरने वालों पर संवेदना जताई है। साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।वहीं हादसे के बाद हरकत में आए प्रशासन ने जिला आबकारी अधिकारी एसएन दुबे, रामनगर सीओ और एसएचओ समेत आबकारी विभाग के पांच हेड कांस्‍टेबल और पांच सिपाही को सस्‍पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के रानीगंज इलाके में सोमवार देर रात गांव के कई लोगों ने शराब पी। इसमें एक ही परिवार के तीन बेटों और उनके पिता ने भी शराब पी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इन चारों में से तीन भाई रमेश गौतम, मुकेश, सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की मौत हो गई। रमेश की पत्नी रामावती ने बताया कि घर में शव को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा। ग्रामीणों का आरोप है कि दानवीर सिंह की नकली शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री है। यह नकली शराब उनकी सरकारी ठेके वाली दुकान पर बेची जाती है।

ग्रामीणों के मुताबिक, मृतकों ने दानवीर सिंह की दुकान से शराब ली थी। शराब पीने के बाद लोगों को दिखना बंद हो गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह तक 12 लोगों की मौत हो चुकी। एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

बताते चले कि जहरीली शराब पीने मौत का सिलसिला यूपी में पिछले कई दिनों से जारी है। इसी साल फरवरी में भी सहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब ने करीब 50 लोगों की मौत हुई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com