Tuesday - 30 July 2024 - 8:37 PM

इस होली कहीं दहन होगा मसूद तो कहीं पबजी

जुबिली पोस्ट डेस्क

लखनऊ। आज रात पूरे देश में होलिका दहन होगा। लेकिन इस बार ये दिन पहले से बेहद अलग अंदाज में मनाया जा रहा है। माना जाता है कि होलिका जलाने से सारी बुराइयां भी जल जाती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोग कई मुद्दों के प्रति अपना विरोध जता रहे हैं।

कहीं पबजी का पुतला जल रहा है तो कहीं मसूद अजहर का पुतला, जुबिली पोस्ट आज आपके साथ कुछ ऐसी ही तस्वीरों साँझा कर रहा है कि कहां कैसे मनाया जा रहा है होलिका दहन:

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित वर्ली में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहमद के सरगना मसूद अजहर का पुतला जलाने के लिए तैयार है। आतंकी अजहर पुलवामा सहित कई आतंकी हमलों का जिम्मेदार है। ये तस्वीर भी आतंकी मसूद के पुतले की है। जो मुंबई के वर्ली में जलाया जाएगा। इस पुतले के नीचे दहशतवाद लिखा गया है।

मुंबई के ही दो भाइयों अमर और आशीष ने पबजी मोबाइल गेम के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए इसका पुतला बनाया है। आशीष का कहना है कि इस गेम पर प्रतिबंध लगना चाहिए। माता- पिता हमें कहते हैं कि उनके बच्चे पूरे दिन पबजी खेलते रहते हैं।

अमर विठल का कहना है कि पबजी खेलने से लोग हिंसक हो रहे हैं। बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते हम इस कॉन्सेप्ट के साथ आए हैं। इससे पहले हमने नोटबंदी और ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी जागरुकता पैदा की थी। हम होलिका दहन के समय इस पुतले को जलाएंगे। हम सामाजिक संदेश फैलाना चाहते हैं।

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के सदस्यों ने चीनी सामान जलाया है। लोगों में चीन के प्रति गुस्सा है क्योंकि उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने वीटे का इस्तेमाल कर आतंकी मसूद अजहर को बचाया है। सदस्यों का कहना है कि चीन ने पाकिस्तान की मदद की है। अगर चीन नहीं माना तो उसका व्यापार उखाड़ फेंकेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com