Thursday - 11 January 2024 - 9:59 AM

आज से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपके जीवन पर पड़ेगा सीधा असर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। साल 2020 खत्म हो गया है। बीता साल पूरी दुनिया के लिए बुरा सपना साबित हुआ है। 2020 को भूलकर नई शुरुआत करने के लिए लोग तैयार है।

इसके साथ 2021 में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं। 2021 में यूपी में कई बदलाव होने जा रहे हैं। इसके आलावा कई नियमों में बदलाव भी योगी सरकार करने जा रही है। आइए जानते हैं कुछ अहम बदलाव जिससे जानना हर किसी को चाहिए।

कोरोना के टीका से नई उम्मीदें जगी : कोरोना ने बीते साल बहुत नुकसान पहुंचाया है। चीन से निकले कोरोना  2020 में सबसे ज्यादा तबाही मचायी है। आलम तो यह है कि कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। हालांकि नये साल में कोरोना का टीका नई उम्मीद बनकर सामने आया है।

लोगों अब चाहते हैं कोरोना से आजादी और यह तभी होगा जब कोरोना का टीका बाजार में आ जाये। जानकारी के मुताबिक कोरोना के टीके का ड्राइ रन यानी परीक्षण 2 जनवरी को किया जाना है। यूपी के लोग भी कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। कोल्ड स्टोरेज तैयार हैं और इसको लेकर तैयारी जोरो पर है।

चेक से पेमेंट को लेकर इस बात को जान ले : एक जनवरी से चेक पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी, 2021 से पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम शुरू करने का ऐलान किया है।

इस नए नियम के तहत 50,000 रुपये से अधिक के पेमेंट पर जरूरी डीटेल को फिर से कन्फर्म करने की जरूरत होगी. चेक से पेमेंट करने का यह नया नियम 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएगा।

कई नये मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत : नये साल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए योगी सरकार कई कड़े कदम उठाने जा रही है। बीता साल कोरोना की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।

हालांकि सरकार नये साल में नई शुरुआत करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक इस साल प्रदेश के 8 नये मेडिकल कॉलेज शुरु किये जा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि एटा, गाजीपुर, देवरिया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर और हरदोई में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। हालांकि इन मेडिकल कॉलेजों का काम अंतिम चरण में है।

प्रदूषण जांच कराना होगा इसलिए जरूरी : प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त नियम बनाये जा रहा है। बताया जा रहा है कि गाडिय़ों के प्रदूषण की जांच को लेकर सरकार कड़े कदम उठाने की तैयारी में है।

इतना ही नहीं गाड़ी का प्रदूषण खत्म होने पर 10 हजार रूपये का चालान हो सकता है। इसके आलावा दोपहिया गाडिय़ों के लिए अब 30 की जगह 50 रूपये देने होंग।

इसी तरह चौपहिया गाडिय़ों के लिए 40 की जगह 70 रुपये देने होंगे। डीजल की बड़ी गाडिय़ों के लिए फीस अब 50 की जगह 100 रुपया कर दिया गया है।

आरोग्य मेले को लेकर सरकार का ये हैं प्लॉन : कोरोना काल में सबकुछ ठप पड़ गया था। इतना ही नहीं कोरोना की वजह से अन्य बीमारियों का इलाज भी नहीं हो सका था।

अब हर रविवार को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मेला फिर से शुरू होगा। कुल मिलाकर योगी सरकार के सामने नये साल में नई चुनौती मुंह बाये खड़ी है लेकिन जिस तरह से योगी सरकार काम कर रही है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि सरकार आम लोगों को राहत पहुंचाने में कामयाब होगी।

ये भी पढ़ें:  आखिर चीन का झूठ सामने आ ही गया ! 

ये भी पढ़ें:  एटा में पाकिस्तानी महिला बन गई प्रधान 

ये भी पढ़ें:  मुकेश अंबानी नहीं, अब ये उद्योगपति है एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com