बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन चल रहा है. ऐसे में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के जीवन पर फिल्म बन रही हैं। इस फिल्म को लेकर श्रद्धा कपूर लंबे समय से काफी चर्चा में रही थी, लेकिन अब इस फिल्म में श्रद्धा कपूर साइना का किरदार में नजर नहीं आएंगी, उनकी जगह परिणीति चोपड़ा ये रोल निभाएंगी।
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आजकल अपनी फिल्म साहो की शुटिंग में बिजी हैं। ऐसे में कई महीनों तक बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेने बावजूद श्रद्धा कपूर अब इंडियन शटलर साइना नेहवाल की बायोपिक नहीं कर रही हैं। इसके पीछे की वजह उनका बिजी शेड्यूल है।
श्रद्धा को फिल्म में परिणीति चोपड़ा से रिप्लेस किया गया है। परिणीति, अक्षय कुमार के साथ सारागढ़ी बैटल पर बनी फिल्म केसरी में नजर आएंगी।
फिल्म में साइना का किरदार करने के लिए परिणीति चोपड़ा ने रुचि दिखाई है। सूत्रों की माने तो उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया गया है। फिलहाल उन्होंने रोल में ढलने के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा- ”हम साइना की शूटिंग को साल 2019 के अंत तक खत्म करना चाहते हैं ताकि फिल्म को 2020 की शुरुआत में ही रिलीज किया जा सके। हमे खुशी है कि परिणीति इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुईं। साइना ने देश का मान बढ़ाया है। उनकी लाइफ को दुनिया के सामने लाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं।”
जानें क्यों हुई फिल्म से बाहर :-
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म साहो की शुटिंग में बिजी हैं। श्रद्धा इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभाष के अपोजिट नजर आने वाली हैं। श्रद्धा कपूर अपने बीजी शेड्यूल के चलते काफी असमंजस में हैं।
सायना नेहवाल बायोपिक फिल्म के अलावा वो कैंपस ड्रामा फिल्म ‘छिछोरे’ के लिए शूट कर रहीं थी।
इसी के साथ वो भूषण कुमार की 3डी डांस फिल्म के लिए काम कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने लंदन में शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके मुंबई शेड्यूल की शूटिंग अब भी बाकी है।
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को बर्थडे पर दिया ये बड़ा सरप्राइज
इन सबके के अलावा बाहुबली स्टार प्रभास के साथ उनकी आनेवाली फिल्म ‘साहो’ को लेकर भी काम जारी है। ऐसे में साइना की बायोपिक के लिए श्रद्धा समय नहीं निकाल पा रही हैं।