Friday - 12 January 2024 - 1:21 PM

‘द कश्मीर वाला’  के संपादक फहाद गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्रकार फहाद शाह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आरोप लगाया है कि फहाद ने सोशल मीडिया पर ‘देश-विरोधी’  पोस्ट शेयर की थी।

फहाद ऑनलाइन मैगजीन द कश्मीर वाला के संपादक हैं।

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि , ”सोशल मीडिया पोस्ट में आतंकवादी गतिविधियों का महिमामंडन करने का आरोप है और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है। साथ ही यह पोस्ट देश के खिलाफ दुर्भावना और असंतोष पैदा करने वाला था।”

यह भी पढ़ें :  अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें :   संसद में ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर मोदी सरकार के मंत्री ने क्या कहा?

वहीं पुलवामा पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि “कुछ फेसबुक यूजर्स और पोर्टल जनता के बीच भय पैदा करने के लिए आपराधिक इरादे से तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट सहित राष्ट्र विरोधी सामग्री अपलोड कर रहे हैं और इस तरह अपलोड की गई सामग्री जनता को नियम-कानून तोडऩे के लिए उकसा सकती हैं।”

इस मामले की FIRर 19/2022 के तहत जांच के दौरान शाह को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में रखा गया है। मामले की जांच जारी है।

शाह की गिरफ्तारी पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की भी प्रतिक्रिया आई है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा है, “सच्चाई के लिए खड़े होना राष्ट्रविरोधी माना जाता है। एक असहिष्णु और तानाशाही सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्रविरोधी है। फहाद की पत्रकारिता मुखर आवाज है और भारत सरकार की जमीनी वास्तविकता को जनता के सामने लाती है। आप कितने फहाद को गिरफ्तार करेंगे?”

यह भी पढ़ें :  UP Election: सीएम योगी ने गोरखपुर से किया नामांकन

यह भी पढ़ें : अखिलेश ने पूछा कि मुख्यमंत्री क्या कम्प्रेशर हैं जो गर्मी निकाल देते हैं

यह भी पढ़ें :  केशव प्रसाद मौर्या की आमदनी बढ़ती गई लेकिन सम्पत्ति घटती गई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com