Thursday - 11 January 2024 - 4:03 AM

ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?

जुबिली न्यूज डेस्क

AIMIM प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपी सचिन पंडित और शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, ओवैसी पर हमले का आरोपी सचिन पंडित ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना का रहने वाला है। दुरयाई गांव का रहने वाला सचिन के पिता पिता विनोद पंडित प्राइवेट कंपनियों में ठेकेदार हैं।

सचिन पंडित लॉ का स्टूडेंट रहा है। उसने बीजेपी की सदयस्ता ग्रहण की हुई थी, जिसकी स्लिप सचिन ने सोशल मीडिया पर डाला हुआ है।

वहीं सचिन की तस्वीरे सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, सांसद महेश शर्मा सहित कई बीजेपी नेताओं के साथ वायरल हो रही है।

ओवैसी पर हमला करने वाला दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है। वह 10वीं पास है और खेती करता है।

अब तक की पुलिस की जांच में शुभम का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं निकला है। पूछताछ में शुभम और सचिन ने बताया है कि ये दोनों ओवैसी और उनके छोटे भाई के बयानों से बेहद नाराज थे।

वो दोनों फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया पर ये ओवैसी भाइयों के भाषण सुनते थे और उनसे बेहद नफरत करते थे। दोनों के पास से कंट्री मेड मुंगेर टाइप पिस्टल बरामद हुई है जो इन्होंने हाल ही में किसी से खरीदा था। एक दो लोगों के नाम सामने आए हैं जिनसे इन्होंने हथियार खरीदे थे। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सचिन का फेसबुक पर सचिन हिन्दू नाम से प्रोफाइल है जिसमें उसने खुद को हिन्दू संगठन का सदस्य बताया है। अब पुलिस की जांच में साफ हो पाएगा कि आखिर सचिन किस हिंदू संगठन से जुड़ा हुआ है।

आज पुलिस इन दोनों को 12 बजे के बाद हापुड़ कोर्ट में पेश किया करेगी। पुलिस इनकी कस्टडी की मांग करेगी। साथ ही आज ही पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।

यह भी पढ़ें :  अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  बीजिंग शीत ओलंपिक का हुआ आगाज, 91 देश ले रहें हिस्सा

वहीं ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी सचिन पंडित के परिजनों से  ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुवार रात करीब 5 घंटे पूछताछ की।

पूछताछ में पुलिस से सचिन के पिता विनोद पंडित ने बताया कि उनका 20 से 25 प्राइवेट कंपनियों में ठेकेदारी का काम है जिसमें वह कंपनियों को लेबर प्रोवाइड करते हैं।

उनका बेटा सचिन भी उनके साथ ही काम करता है। कल सुबह करीब 8 बजे वह घर से यह कहकर निकला कि मैं कंपनी में बात करने के लिए जा रहा हूं। दो-तीन दिन से थोड़ा परेशान भी लग रहा था।

क्या है मामला?

गुरुवार शाम असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई है। न्यूज चैनल आज तक के साथ खास बातचीत में AIMIM प्रमुख ने कहा कि उन पर मेरठ से लौटते समय फायरिंग की गई।

उन्होंने कहा कि सबको पता था कि हम मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। हर कोई जानता है कि टोल प्लाजा के पास गाड़ी धीमी हो जाती है और इसी दौरान हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। जब हमलावरों ने गोलीबारी की तो हमारे ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत गाड़ी भगा ली। इन लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए इन्होंने मेरी जान लेने की कोशिश की है।

हमले के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करेगी AIMIM

ओवैसी पर हुए हमले के विरोध में उनकी पार्टी के सदस्य देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान डीएम या आयुक्त को ज्ञापन देकर असदुद्दीन ओवैसी पर हमलों की जांच की मांग की जाएगी। औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने यूपी में होने वाली ओवैसी की जनसभाओं के लिए सख्त सुरक्षा की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  ‘अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे, जनसंख्या कम होगी’

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर आतंकी हमला

यह भी पढ़ें :  लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com