बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान सिर्फ बड़े पर्दे के ही नहीं हैं बल्कि छोटे पर्दें के भी सुपरस्टार हैं। टीवी शो बिग बॉस जैसे कई शो सलमान होस्ट करते हैं। अब जल्द ही सलमान खुद का चैनल लॉन्च करने की सोच रहे है। उनकी फिल्म कंपनी का नाम सलमान खान फिल्म्स है।
सूत्रों के मुताबिक सलमान खान नया टीवी चैनल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्हें काफी सारे कंटेंट की जरूरत है। “द कपिल शर्मा” शो का नया सीजन सलमान की प्रोडक्शन कंपनी SKTV के बैनर तले ही बना है।
चैनल लॉन्च करने के लिए सलमान को काफी सारे कंटेंट की जरूरत है। अब उन्होंने और भी टेलिविजन शो का प्रोडक्शन करना शुरू कर दिया है। उन्हें लाइसेंस मिल जाता है तो वे कपिल शर्मा शो को अपने टीवी चैनल में शिफ्ट कर सकते हैं।”
इतना ही नहीं है, सलमान खान अपनी फाउंडेशन Being Human के बाद अब Being Children के नाम से एक और फाउंडेशन खोलने की तैयारी में हैं।
इस फाउंडेशन को बच्चों की पढ़ाई, स्कूल और परवरिश को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों से जुड़ी हुई और चीजें भी होंगी। सलमान खान सिर्फ मूवीज और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर ही पैसा नहीं लगाना चाहते। वे इस तरह की फाउंडेशन को लेकर अग्रसर हैं। इस फाउंडेशन की बात करें तो अभी इसकी प्लानिंग चल रही है।
साल 2019 ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज होने की तैयारी में है। फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ हैं। भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। ये मूवी, साउथ कोरिएन फिल्म ओड टू माई फादर का ऑफिशियल रिमेक है।