Wednesday - 10 January 2024 - 8:49 AM

राज्यपाल ने बीमा योद्धाओं का किया सम्मान और कहा…

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। देश को जब भी किसी आपदा या महामारी का सामना करना पड़ा है, उस कठिन समय में भारतीय जीवन बीमा निगम ने सदैव आगे आकर देश और समाज को सहयोग देने के अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है।

एलआईसी ने कोरोना महामारी के कारण काल- कालवित हुए अपने पाॅलिसीधारकों के परिजनों को त्वरित मृत्यु दावा का भुगतान सुनिश्चित कर पीड़ित परिवारों को सहारा देने का सराहनीय कार्य किया है। ये विचार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में एलआईसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘बीमा योद्धा सम्मान समारोह’ को सम्बोधित करते हुए कही।

ये भी पढ़े: Farmer Protest : राकेश टिकैत ने फिर कहा-कानून वापसी ही एकमात्र रास्ता

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये थे, वहीं एलआईसी के अभिकर्ताओं ने लोगों को न केवल बीमा सुरक्षा के विषय में जागरूक किया बल्कि उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार बीमा सुरक्षा लेने में सहायता भी की।

इनके संयुक्त प्रयासों से ही आज आम जन- मानस भी जीवन बीमा के महत्व को समझ सका है। एलआईसी के नव व्यवसाय मे वृद्धि भी इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि इन कर्मवीर बीमा योद्धाओं ने बीमा जागरूकता बढ़ाने में कितना महत्वपूर्ण कार्य किया है।

ये भी पढ़े: बैकफुट पर WhatsApp! पहली बार लगाया स्टेटस, दी सफाई

ये भी पढ़े: तो क्‍या ऐसे फैला दुनिया में कोरोना, देखें VIDEO

उन्होंने ग्राहक सेवा के लिए उठाये जा रहे कदमों के लिए भी जीवन बीमा निगम के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि प्रीमियम भुगतान एवं पाॅलिसी दावा भुगतान जैसे तमाम लेन-देन डिजिटल ऑनलाइन माध्यमों से ग्राहकों को सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

राज्यपाल ने बीमा योद्धा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड से आये बीमा योद्धाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप बीमा करने का जो कार्य कर रहे हैं, वह समाज के लिये आवश्यक तो है ही। इसके साथ कुछ और ऐसे सामाजिक कार्य हैं, जिन्हें आपको करने से खुशी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आप सभी 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के सरकार के प्रयासों में सहयोग कर सकते हैं। टीबी से ग्रस्त 18 वर्ष से कम के एक-एक बच्चे को गोद लें और उसे नियमित दवाई और पोषक आहार दें। इससे बच्चा बहुत शीघ्र ही ठीक हो जायेगा। उसका पूरा परिवार आपको आशीर्वाद ही देगा।

ये भी पढ़े: कृषि मंत्री बोले किसान बताएं- कानून रद्द करने के सिवाय और क्या चाहिए

ये भी पढ़े: टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय को बगावती तेवर दिखाने का मिला ये सिला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com