जुबिली स्पेशल डेस्क
इन दिनों आम जनतों एलपीजी सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर परेशान हैं। इस मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष जमकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रह है।
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना चुकी जबकि गैस के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार देखने को मिल रही है।
इसके अलावा खाद्य तेलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। पहले गर्मी और अब मानसून ने महंगाई को बढ़ा दिया है। खाने की थाली ने सब्जियां अब नज़र नहीं आती है। बारिश के साथ ही हरी सब्जियों, आलू, प्याज, टमाटर की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। देश के अधिकांश हिस्सों में टमाटर ने 100 रुपये से ज्यादा बिक रहा है।
1.टमाटर के दाम -100 रुपये प्रति किलो
2. हरी मिर्च के दाम -160 रुपये प्रति किलो
3. प्याज के दाम- 60-70 रुपये प्रति किलो
4. आलू के दाम- 60-70 रुपये प्रति किलो
5. धनिया पत्ता के दाम- 300 रुपये प्रति किलो
6. बींस के दाम-200 रुपये प्रति किलो
7. फूलगोभी के दाम- 160 रुपये प्रति किलो
अंडमान और निकोबार में टमाटर सबसे महंगा रहा, जहां टमाटर की कीमत 115 रुपए प्रति किलो बिका है। दिल्ली में टमाटर 77 रुपए किलो बिक रही है। टमाटर के साथ-साथ आलू और प्याज की कीमत तेजी से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें : …और अब भीलवाड़ा में खराब हुआ माहौल
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें
अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। उस समय यह 4.48 प्रतिशत रही थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अप्रैल में 3.84 प्रतिशत रही जो मार्च में 4.79 प्रतिशत थी। एक साल पहले अप्रैल महीने में 8.31 प्रतिशत थी।
अगर बात पिछले मार्च 2022 की जाये तो ये 6.95 फीसदी की दर से बढ़ी थी। इतना ही नहीं खुदरा महंगाई का यह 18 महीने का उच्च स्तर पर आंकी गई थी। पिछले साल की समान अवधि में यानी अप्रैल 2021 में देश की खुदरा महंगाई दर 4.21 जा पहुंची थी।