Tuesday - 9 January 2024 - 6:24 PM

तेजस्वी ने तोड़ा लालू यादव का यह रिकार्ड

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा किसी ने चौकाया है तो वह हैं राजद नेता तेजस्वी यादव। चुनावी मैदान में तेजस्वी यादव हिट हैं। युवाओं में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। वह एक परिपक्व नेता की भांति अपने सधे भाषणों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब सिर्फ दो दिन का ही समय रह गया है और एनडीए व महागठबंधन के नेता लगातार रैली कर जनता को लुभाने की कोशिशों में जुटे हैं। सबसे ज्यादा रैली करने वालों में सबसे आगे नाम है राजद प्रमुख और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव का है।

तेजस्वी यादव ने तो शनिवार को पिता लालू प्रसाद यादव का एक दिन में सर्वाधिक रैलियां करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल, लालू के नाम अब तक एक दिन में 16 रैलियां करने का रिकॉर्ड था, पर तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर से ही 17 प्रचार सभाओं में जाकर हिस्सा लिया। इसके अलावा अगर इसमें सड़क मार्ग से प्रचार रैलियों को जोड़ दें, तो तेजस्वी ने कुल 19 रैलियां कीं। यानी पिता से तीन ज्यादा।

इस चुनाव में तेजस्वी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजद प्रत्याशियों के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दल के उम्मीदवार भी उन्हें अपनी रैलियों में बुला रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी को पूरे दिन हेलिकॉप्टर में चढऩे-उतरने के लिए दौड़-भागकर ही चुनावी सभाएं पूरी करनी पड़ रही हैं। तेजस्वी यादव महागठबंधन के स्टार प्रचारक बन गए हैं।

यह भी पढ़ें :  घाटी के नेताओं की चुनौती पर क्यों उदासीन है केंद्र

यह भी पढ़ें : आखिरकार पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी को मिल ही गया मुद्दा

यह भी पढ़ें :  भीड़ के उत्साह में खुद की नसीहत भूल रहे हैं नेता

यह चुनाव तेजस्वी को बड़े नेता के रूप में स्थापित करने वाला है। वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और सधे अंदाज में भाषण दे रहे हैं। वह अपने मुद्दे को लेकर आडिग हैं। वह विपक्ष के वार से डगमगा भी नहीं रहे हैं। एक तरह से वह अपने पिता के साये से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।

चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव मौजूदा समय में रोजाना चार घंटे से ज्यादा हेलिकॉप्टर से उड़ान भर रहे हैं। इससे पहले तक वे रोजाना औसतन 14 से 16 सभाएं कर रहे थे। दूसरी तरफ जदयू और बीजेपी नेताओं के हेलिकॉप्टर भी हर दिन तीन से साढ़े तीन घंटे उड़ान भरते हैं। तेजस्वी के बाद जो नेता सबसे ज्यादा हेलिकॉप्टर के जरिए प्रचार कर रहे हैं, वे हैं जाप नेता पप्पू यादव। वे भी हर दिन साढ़े तीन घंटे उड़ान में ही बिता रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  घाटी के नेताओं की चुनौती पर क्यों उदासीन है केंद्र

यह भी पढ़ें :  ‘योगीराज में किसान बेहाल, जमाखोर मालामाल’

यह भी पढ़ें :  …बिहार चुनावों में क्या कर रही हैं ऐश्वर्या राय ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com