Wednesday - 10 January 2024 - 6:30 AM

शिक्षक पर लगा 13 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप, स्कूल के टॉयलेट में मिला कंडोम

जुबिली न्यूज डेस्क

शाहजहांपुर. स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, जहां मां-बाप अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए भेजते है, लेकिन जहां भविष्य का निर्माण करने वाला ही भक्षक बन जाए तो…क्या होगा… लेकिन ये सच है. जहां यूपी के शाहजहांपुर के सरकारी स्कूल में 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.

बता दे कि यहां यौन शोषण कोई और नहीं, बल्कि स्कूल के टीचर कर रहा था. इस मामले में महिला टीचर बच्चियों का ब्रेनवाश कर रही थी. स्कूल की टीचर ने अभिभावकों के साथ थाने पर शिकायत की तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते ही 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी टीचर मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर 13 बच्चियों को जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया है.

स्कूल के बाथरूम से कंडोम भी बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, थाना तिलहर के रायखुर्द का यह मामला है. 13 बच्चियों के अभिभावक और स्कूल की टीचर ने आरोप लगाया है कि स्कूल के ही 3 टीचर मोहम्मद अली और शाजियां खान बच्चों का ना केवल ब्रेन बांस कर रहे थे, बल्कि आरोपी मोहम्मद अली बच्चियों के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ भी करता था. छात्राओं के घरवालों ने स्कूल के बाथरूम से कंडोम भी बरामद कराए हैं. इस मामले में पुलिस ने 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपी मुख्य आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में पावर शेयरिंग को लेकर सिद्धारमैया ने क्या दिया फॉर्मूला?

दो टीचर किए गए सस्पेंड

शाहजहांपुर में सरकारी स्कूल की 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले में बीएसए ने स्कूल के दो टीचर अनिल,शाजिया को सस्पेंड कर दिया है और वहीं, मुख्य आरोपी मोहम्मद अली की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पूरे मामले की जांच समिति गठित की गई है. बीएसए ने स्कूल में जाकर जांच के बाद की कार्यवाही की है. तीनों टीचरों पर 354,352 120B, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर, बीजेपी चलाएगी विशेष अभियान

सरकारी स्कूल में 13 छात्राओं के यौन शोषण मामले पर उत्तर प्रदेश मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा है कि जिसने भी ऐसा काम किया है उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर अध्यापक इस प्रकार के मामले में शामिल होंगे तो उन्हें स्कूल से बाहर निकाला जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com