Wednesday - 10 January 2024 - 4:55 AM

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर, बीजेपी चलाएगी विशेष अभियान

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में नरेंद्र मोदी सरकार के इसी महीने 9 साल पूरे हो रहे हैं. बीजेपी पीएम मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे देश में विशेष संपर्क अभियान चलाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को एक विशाल रैली के साथ इस संपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे.

वहीं 31 मई को पीएम मोदी की रैली होगी. जानकारी के मुताबिक चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रैली आयोजित हो सकती है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हर लोक सभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा. बीजेपी का ये अभियान तीस मई से तीस जून तक चलेगा.

इस खास मौके पर सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. देश भर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी. 396 लोक सभा सीटों पर जन सभाएं होंगी.

जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना अनिवार्य है. मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद एवं विधायक भी होंगे. इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे. देश भर में एक लाख विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा. हर लोक सभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में पावर शेयरिंग को लेकर सिद्धारमैया ने क्या दिया फॉर्मूला?

इस अभियान में नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल होंगे. प्रदेश के प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद एवं अन्य प्रसिद्ध परिवारों से संपर्क साधा जाएगा. 29 मई को पूरे देश में एक साथ सभी जगह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित होंगी.

ये भी पढ़ें-प्रिय’ की उम्मीदवारी ने सपा को जनता में ‘अप्रिय’ कर दिया..

प्रदेश की राजधानियों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष आदि प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. शाम को वे सभी सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स के साथ वार्ता करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे. यह अभियान 30 और 31 मई को होगा.

अभियान समिति का गठन

पूरे देश में चलाए जाने वाले इस अभियान की जिम्मेदारी अभियान समिति की होगी. केंद्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, सदस्य एवं वरिष्ठ नेताओं की दो-दो सदस्यीय टोली बनाई गई है. साथ ही केंद्रीय, प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर पर सदस्यों की समितियां गठित की जाएंगी. 12-13 मई तक इनकी जानकारी भेजना अनिवार्य है. इन समितियों में सोशल मीडिया, आईटी और मीडिया प्रभारी को रखना भी अनिवार्य है. बीजेपी ने राज्य इकाइयों से मीडिया संपादकों, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और विशिष्ट परिवारों की जानकारी भी तय फॉर्मेट में मांगी है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com