Saturday - 6 January 2024 - 10:42 PM

सैयद आबिद हुसैन को Humanitarian Excellence Award 2019 से नवाजा गया

न्यूज़ डेस्क।

i’can foundation द्वारा 19 अगस्त 2019 को तक्षशिला सभागार जवाहर नगर जयपुर में रियल लाइफ के बजरंगी भाई जान सैयद आबिद हुसैन को “i’can foundation की तरफ से Humanitarian Excellence Award 2019 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान आबिद हुसैन को राजीव अरोड़ा राजस्थान कांग्रेस उपाध्यक्ष, राजस्थान एडीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा और एन,जी,ओ के प्रिसडेन्ट गौरव गौतम के हाथों दिया गया।

ज्ञात रहे कि सैयद आबिद हुसैन लोगों को सोशल मीडिया के जरिये जिंदगी की जंग में सफलता दिलवाते हैं। इस प्रोग्राम में भारत से तमान नामचीन हस्तियों के साथ आबिद हुसैन ने अपने अनुभवों को भी साझा किया कि किस प्रकार वह अंतररास्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा का बीड़ा उठाये अब तक विदेश की जेल से फंसे कई बेगुनाहों को सोशल मीडिया रूपी हथियार से हिंदुस्तान वापस ला चुके हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से एक दर्जन से अधिक मुहीम चला चुके आबिद को अभी हाल में कामयाबी हासिल हुई जहाँ पांच साल से पाकिस्तान में फंसे बेगुनाह जितेंद्र अर्जुनवार, हामिद और पवन कुमार, बब्बर अली, ज़फर मेहदी, इमरान वारसी, और भी कई लोग अपने वतन वापस आ चुके हैं जो विदेशों में फंसे थे। एक साल पहले मध्य प्रदेश के बालाघाट का सुनील उइके भी पाकिस्तान से अपने घर आ चुका है।

बता दें यह मुहिम सबसे पहले ट्वीटर के ज़रिए वैसे हामिद की रिहाई में और भी कई संगठनो ने अपना योगदान दिया लेकिन गौरतलब है कि सैयद आबिद हुसैन ने ही सबसे पैहले ट्विटर पर मुहिम शुरू की थी जिसका नाम “हेल्प हामिद” था।

अबिद की एक और मुहीम है हेल्प राजू जो पिछले माह गलती से पाक की सीमा में चला गया था और पाकिस्तान पुलिस ने उसे जसूसी के केस में जेल भेज दिया आबिद हुसैन ने राजू कि रिहाई के लिए संषर्ष कर रहे हैं, आबिद का नारा भी है सबसे पहले इंसानियत, इतना ही नहीं आबिद हुसैन सोशल मीडिया के ही जरिए भोपाल ब्लड डोनेशन ग्रुप भी चलाते हैं जहाँ रोज दो से तीन जरूरत मंदो तक ब्लड पहुंचाते हैं।

ऐसे ही तमाम कारनामों को अंजाम देने वाले आबिद हुसैन को i’can foundation की तरफ से Humanitarian Excellence Award 2019 के 2019 में खास तौर से आमंत्रित किया गया था ताकि सोशल मीडिया की ताक़त को लोग समझे और आबिद हुसैन जैसी मुहिम छेड़ कर देश और इस के नागरिकों की विश्व स्तर पर सेवा करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com