Wednesday - 10 January 2024 - 3:43 AM

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के जज की मौत का लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

देश की शीर्ष अदालत ने धनबाद के जज की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है। अदालत ने झारखंड पुलिस से जानकारी मांगी है।

मुख्य न्यायाधीश रमना की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले में डीजीपी और मुख्य सचिव से जानकारी मांगी है। अदालत ने कहा है कि झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करनी होगी।

इसके अलाव अदालत ने अगले सप्ताह राज्य के महाधिवक्ता को भी उपस्थित करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में पांच डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी में भाजपा

यह भी पढ़ें : DMK नेता ने बिहारियों को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, जनिए क्या कहा? 

शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह देश भर में न्यायिक अधिकारियों और कानूनी बिरादरी पर हमलों को लेकर चिंतित है। अदालत ने सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है।

मालूम हो कि झारखंड के धनबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की ऑटो रिक्शा से टक्कर मार कर हत्या किए जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में गुरुवार को झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल बी. होमकर ने कहा था कि मामले में ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में लखन ने स्वीकार किया है कि उसने ऑटो से न्यायाधीश उत्तम आनंद को धक्का मारा था।

यह भी पढ़ें : …तो केरल से आएगी कोरोना की तीसरी लहर? आंकड़े तो यही कह रहे हैं

यह भी पढ़ें :  पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी व कर्मचारी क्यों हैं परेशान?

धनबाद जिला पुलिस ने उस ऑटो को बुधवार देर रात गिरिडीह से बरामद कर लिया है। जांच में यह बात निकल कर सामने आई है कि ऑटो मंगलवार को चोरी हुआ था और बुधवार सुबह करीब पांच बजे न्यायाधीश उत्तम आनंद को टक्कर मार दी गई।

घायल न्यायाधीश उत्तम आनंद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।

यह भी पढ़ें :  Tokyo Olympics: बॉक्सर लवलीना ने रचा इतिहास, भारत का एक और मेडल पक्का

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com