Sunday - 7 January 2024 - 6:02 AM

…तो केरल से आएगी कोरोना की तीसरी लहर? आंकड़े तो यही कह रहे हैं

जुबिली न्यूज डेस्क

जिस तरह केरल में कोरोना के नये मामले आ रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर देश में केरल से ही आयेगी।

यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि क्योंकि लगातार तीसरे दिन केरल में 20,000 से ज्यादा नए मामले मिले हैं। एक बार फिर से प्रदेश में 22,064 कोरोना के मामले मिले हैं, जो देश भर में मिले 44,230 मामलों का ठीक आधा हैं।

शुक्रवार सुबह आए आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 42,360 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, जबकि 44,230 लोग संक्रमित हुए हैं।

इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,05,155 हो गई है। कुल केसों के मुकाबले अब देश में सक्रिय मामले 1.28 फीसदी हो गए हैं। हालांकि अब भी डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम पर बना हुआ है।

यह लगातार तीसरा दिन है, जब भारत में कोरोना के नए मामले 40,000 से अधिक मिले हैं और आज सबसे अधिक 44 हजार मामले आए हैं।

केरल की बात करें तो वहां लगातार तीन दिनों से 20 हजार से अधिक कोरोना के नये मामले मिल रहे हैं। इसी के चलते देश भर के नए मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। हर दिन कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 30 से 40 हजार के बीच रहता था, लेकिन केरल में रफ्तार बढऩे के बाद यह 40 हजार के पार पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में पांच डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी में भाजपा

यह भी पढ़ें : DMK नेता ने बिहारियों को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, जनिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  Tokyo Olympics: बॉक्सर लवलीना ने रचा इतिहास, भारत का एक और मेडल पक्का

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बीच केरल में शनिवार और रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यही नहीं राज्य की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में ही रहें।

जॉर्ज ने कहा कि राज्य के लिए अगले दो से तीन हफ्ते अहम होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे एकत्रित होने से बचें और कहीं भी ऐसी जगह पर न जाएं, जहां भीड़ जुटने की संभावना हो।

यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत ने स्वीकारी बीजेपी की चुनौती, आ रहा हूँ लखनऊ

यह भी पढ़ें : चार धाम यात्रा पर हाईकोर्ट ने लगाई 18 अगस्त तक रोक

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …

मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना की टेस्टिंग में तेजी लाई गई है और कोई भी मामला आ रहा है तो उसकी रिपोर्टिंग की जा रही है। केरल में बुधवार को 1,96,902 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 11.2 पॉजिटिविटी रेट निकला है। इसके अलावा गुरुवार को 1,63,098 सैंपल लिए गए और पॉजिटिविट रेट बढ़कर 13.53 फीसदी हो गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com