जुबिली न्यूज डेस्क
कोविड-19 को आए 10 माह होने को है, पर यह अब तक रहस्यमयी बना हुआ है। दुनिया भर के देशों में वैज्ञानिक कोविड 19 को जानने में लगे हुए हैं। इसीलिए आए दिन इसको लेकर कोई न कोई खुलासा होता रहता है।
कोविड -19 को लेकर एक स्टडी में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस ठंडे और अंधेरे वातावरण में बैंक नोट, फोन पर 28 दिन तक एक्टिव रह सकता है।
यह भी पढ़ें : रिसर्च : कुंवारे और कम कमाने वाले पुरुषों में कोरोना का खतरा ज्यादा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इज्जत टीआरपी में नहीं खबर की सच्चाई में है
यह खुलासा ऑस्ट्रेलिया की नेशनल साइंस एजेंसी की स्टडी में हुआ है। शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस को तीन तापमान पर एक्टिव रहने का अध्ययन किया। जिसमें पता चला कि वायरस के एक्टिव रहने की दर तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ कम होती गई है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, 20 डिग्री सेल्सियस पर कोरोना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है और चिकने और सपाट सतह जैसे मोबाइल फोन की स्क्रीन, ग्लास, स्टील और प्लास्टिक नोटों आदि पर 28 दिन तक एक्टिव रह सकता है।
30 डिग्री तापमान पर कोरोना वायरस के एक्टिव रहने की दर घटकर 7 दिन पर आ गई और 40 डिग्री तापमान पर यह दर सिर्फ 24 घंटे रह गई।
यह भी पढ़ें : कौन हैं खुशबू सुंदर जिन्होंने बीजेपी के लिए छोड़ दिया कांग्रेस का हाथ?
यह भी पढ़ें : कत्ल के आरोपियों को टिकट देने पर तेजस्वी ने क्या कहा ?
स्टडी में यह भी पता चला है कि कोरोना वायरस खुरदरी सतह पर 14 दिन तक एक्टिव रह सकता है लेकिन अगर खुरदरी सतह पर ज्यादा तापमान वायरस को मिलता है तो उसके एक्टिव रहने की दर घटकर 16 घंटे से भी कम हो जाती है।
हालांकि इसके पहले की एक रिसर्च में दावा किया गया था कि गैर खुरदरी सतह पर वायरस 4 दिन तक ही एक्टिव रह सकता है। वायरोलॉजी जर्नल में छपी एक रिसर्च में यह दावा किया गया था।
यह भी पढ़ें : क्या लोजपा के प्रति जदयू व बीजेपी का बदलेगा तेवर?
यह भी पढ़ें : ‘फाइव स्टार दलित नेता’ की छवि के सवाल पर क्या कहते थे रामविलास पासवान
यह भी पढ़ें : 51 साल में पहली बार होगा रामविलास पासवान के बिना बिहार में चुनाव
मालूम हो भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 71 लाख के पार पहुंच गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66,732 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 816 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,150 हो गई है। अच्छी बात ये है कि 61,49,535 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।