Wednesday - 31 May 2023 - 10:11 AM

होली और चुनावी रंग को बदरंग करने की शरारत

गोरखपुर ब्यूरो 
होली के त्योहार और चुनावी मौसम में सीएम सिटी गोरखपुर के सांप्रदायिक सद्भाव के ताने-बाने को उधेड़ने की कोशिश कुछ शरारती तत्वों ने शुरू कर दी है। इसका एक नजारा उस समय दिखा गोरखपुर महानगर के पादरी बाजार क्षेत्र में सोमवार सुबह देवी-देवताओं की कई खंडित की गयी मूर्तियां मुख्य सड़क पर फेंकी मिलीं। यही नहीं पादरी बाजार में स्थित नटबीर बाबा मंदिर में भी दर्जनभर मूर्तियां तोड़ी पायी गयीं।
सोमवार सुबह टहलने निकले लोगों ने गोरखपुर महानगर के शाहपुर थानाक्षेत्र के पादरी बाजार मुख्य सड़क पर देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां देखीं। यह सूचना क्षेत्र में फैलते ही सनसनी मच गयी। इसी दौरान जब पादरी बाजार के नटबीर बाबा मंदिर का द्वार खुला तो वहां महाकाली, हनुमानजी और मां दुर्गा समेत करीब बारह मूर्तियां टूटी मिली, तोड़े गये हिस्से वहीं पड़े थे। इस मंदिर से कुछ आगे एक पीपल पेड़ के नीचे भी दो देव मूर्तियां टूटी दशा में मिलीं।
मूर्तियों के खंडित किए जाने की खबर क्षेत्र में फैलने के साथ ही तनाव बढ़ने लगा। सूचना पाकर दो डिप्टी एसपी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे आैर वहां उपज रहे तनाव को कंट्रोल किया। हालांकि कुछ लोगों ने सवाल किया कि रात में यदि पुलिस गश्त करती है तो इस तरह की घटना कैसे हो जाती है। इस सवाल पर बगलें झांकने वाले पुलिसकर्मियों ने खंडित मूर्तियों को कपड़ों से ढंककर तथा कुछ मूर्तियों को पत्थर व दीवार के सहारे खड़ी कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की।
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com