Tuesday - 30 July 2024 - 10:49 AM

शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव, की ये मांग

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ. यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसमें एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटें शामिल हैं. मगर, जैसे ही मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है. विपक्षी दल समाजवादी पार्टी  लगातार अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है. अब इस मामले को लेकर पार्टी के महासचिव प्रो रामगोपाल यादव निर्वाचन आयोग पहुंचे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की.

रामगोपाल यादव ने शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे

बता दे कि सपा का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन लोगों पर दबाव बना रहा है. 27 नवम्बर को सपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी. इसमें अफसरों पर बीजेपी के समर्थन में वोट डालने के लिए लोगों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था. पार्टी नेताओं का कहना था कि मैनपुरी में डीएम-एसएसपी  जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों पर अनुचित दबाव बना रहे हैं. वहीं आज करीब 11: 17 बजे राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के दफ्तर शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें-Ind Vs Nz 3rd ODI : 219 पर सिमटी टीम इंडिया की पारी

एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

सपा नेता आजम खान भी कुछ दिन पहले ऐसा ही आरोप लगा चुके हैं. यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसमें खतौली सीट जहां पहले बीजेपी के कब्जे में थी. वहीं अन्य दो सीटें सपा के पास थीं. लेकिन इस बार बीजेपी तीनों सीटों पर जीत के दावे कर रही है. बता दें कि तीनों ही जगह 5 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 8 डेमबेट को आएंगे.

ये भी पढ़ें-गुजरात में वोटिंग से पहले अमित शाह ने भरी हुंकार, AAP और कांग्रेस पर तंज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com