जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की जानी टिकटाक स्टार और बीजेपी नेता व बिग बॉस 14 फेम सोनाली फोगाट का निधन कुछ दिन पहले हुआ था। बताया जा रहा था कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।
स्थानीय मीडिया की माने तो दिल का दौरा पडऩे से उनका निधन हुआ था लेकिन उनकी मौत को लेकर कई दिनों से सवाल उठा रहा है। दरअसल उनकी मौत से पहले कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अब मौत से कुछ देर पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय वीडियो की माने तो ये वीडियो सीसीटीवी गोवा के उस होटल का बताया जा रहा है जहां पर वो रूकी थी। कहा जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज सोनाली की मौत से पहले उन्हें गोवा के होटल से बेसुध हालत में ले जाते समय का है।
CCTV footage just before Sonali Phogat's death surfaced.#SonaliPhogatDeath #SonaliPhogatDeathMystery #SonaliPhoghat pic.twitter.com/xa0xB4GprQ
— Ruchi tiwari (@Ruchi0495) August 26, 2022
सोनाली फोगाट इस नए वीडियो में लडख़ड़ाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उनका पीए उन्हें होटल से बाहर ले जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज उस वक्त का है, जब सोनाली फोगाट को हार्ट अटैक आने का दावा किया गया था। वहीं जांच में पीए ने माना है कि उन्हें किसी तरह का पदार्थ किसी लिक्विड में मिलाकर दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट को मौत से पहले उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ दिया था. यह दोनों फोगाट ‘हत्याकांड’ में आरोपी हैं. पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पेय पदार्थ में ‘‘कुछ रासायनिक पदार्थ’’ मिलाते देखे जा सकते हैं, जिसे अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में फोगाट को पिलाया गया।
इससे पहले उन्होंने 12 घंटे पहले हंसते-मुस्कुराते हुए अपना एक रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो पर गौर करे तो सोनाली ने आखिरी रील वीडियो पुराने गाने ‘रुख से जरा नकाब हटा दो, मेरे हुजूर…’ पर बनाकर शेयर किया था।
हर बार की तरह इस बार भी वो शानदार लग रही थी। रील वीडियो में सोनाली व्हाइट शर्ट और ब्राउन ट्राउजर में नजर आ रही थी। इस दौरान उन्होंने सिर पर पिंक कलर की पगड़ी बांधी रखी थी।
वो इस वीडियो में बेहद शानदार नजर आ रही थी लेकिन तब किसी को नहीं पता था कि अगले 12 घंटे बाद वो हमारे बीच नहीं रहेगी। इतन ही नहीं ये सोनाली का आखिरी वीडियो और फोटोज होंगे।
वहीं अपनी मौत से कुछ घंटे पहले यानी 13 घंटे पहले ट्विटर पर भी अपनी प्रोफाइल भी बदली थी। इसमें वो काफी फिट नजर आ रही थी लेकिन ये नहीं मालूम था कि अगले पल वो हमारे बीच नहीं रहेगी। स्थानीय मीडिया की माने तो वो गोवा गई थी।