Sunday - 14 January 2024 - 5:09 AM

तो क्या गांगुली राजनीति के मैदान में करेंगे कप्तानी?

जुबिली न्यूज डेस्क

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की लंबे समय से राजनीति में आने की चर्चा चल रही है। ऐसी कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले बीजेपी उन्हें राज्य का कप्तान बना सकती है।

हालांकि सौरव गांगुली ने खुद इस मुद्दे पर अब तक सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को बता दिया है कि वह ना तो राजनीति में उतरना चाहते हैं और ना ही विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

चर्चित अखबार द टेलिग्राफ के ऑनलाइन संस्करण ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। टेलिग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि सौरव गांगुली ने पिछले महीने बीजेपी के सामने यह साफ कर दिया है कि वह एक्टिव पॉलिटिक्स में शामिल नहीं होना चाहते हैं और क्रिकेट प्रशासक के तौर पर अपनी भूमिका से खुश हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि गांगुली की ओर से इनकार किए जाने के बाद बीजेपी ले उन पर मन बदलने के लिए कोई दबाव नहीं डाला है।

इस खबर के आने के बाद गांगुली की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। वहीं बीजेपी सूत्रों ने इन दावों की ना तो पुष्टि की है और ना ही इससे इनकार किया है।

यह भी पढ़ें :बड़ा मलहरा जैसे उप-चुनावों के मायने

यह भी पढ़ें : फिर गुलज़ार होंगे साप्ताहिक बाज़ार 

अखबार को एक बीजेपी सूत्र ने 2019 लोकसभा चुनाव की ओर इसारा करते हुए कहा, ”पार्टी हमेशा चाहती थी कि गांगुली एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, लेकिन वह कई दूसरी भूमिकाओं में व्यस्त रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”आज स्थिति अलग है, क्योंकि बंगाल में हम बड़ी राजनीतिक ताकत बन चुके हैं।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सौरव गांगुली की ओर से कोई भी भूमिका पार्टी की मदद करेगी।

यह भी पढ़ें : मतदान से पहले अमेरिका में लोग क्यों खरीद रहें है बंदूकें

यह भी पढ़ें :  शांत रहने वाला यूरोप फिलहाल चिंता से भरा क्यों दिखाई दे रहा है ? 

बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन करके ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस को झटका दिया था। अब बीजेपी का पूरा फोकस विधासनभा चुनाव में बहुमत हासिल करना है। हालांकि, पार्टी को इसके लिए किसी ऐसे चेहरे की तलाश है जिसे ममता बनर्जी को टक्कर दे सके। पार्टी ने सौरव गांगुली पर दांव लगाने का प्लान बनाया था। लोकसभा चुनाव के समय भी काफी अटकलें लगी थीं।

यह भी पढ़ें : एनडीए का भविष्‍य तय करेगा बिहार चुनाव

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव : अमेरिका में किसकी होगी सरकार?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com