Wednesday - 10 January 2024 - 8:28 PM

सिद्धू ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, बोले-‘बिन दूल्हा कैसी बारात’

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब में विधान सभा चुनाव में बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में वहां पर सियासी घमासान और तेज होता हुआ नजर आ रहा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अब अपनी पार्टी को दोबारा सत्ता दिलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं और जनता के बीच अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं।
हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनका एक ताजा बयान इस समय काफी चर्चा में आ गया है।

दरअसल कांग्रेस ने अभी तक पंजाब विधान सभा चुनाव को लेकर सीएम चेहरे का एलान नहीं किया है और नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी मुद्दे पर अपनी पार्टी के खिलाफ जाते हुए कहा कि 2022 के चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर अपना रुख साफ करने के लिए कहा है। उन्होंने पिछले उथल-पुथल के दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि संकट से बचने के लिए एक सही मुख्यमंत्री जरूरी था।

नवजोत सिंह सिद्धू ने एक न्यूज़ चैनल से कहा, ‘कांग्रेस को सीएम फेस का ऐलान करना चाहिए। पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि कौन लीडरशिप करेगा। पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर किसका रोडमैप राज्य में काम करेगा।

सिद्धू ने कहा कि 2017 में आम आदमी पार्टी ने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था और उसे इसका नुकसान हुआ था। इस बार भी कांग्रेस को सीएम फेस का ऐलान करना चाहिए। अब इस बार लोग हमसे भी पूछेंगे कि आखिर बताओ कि आपका लाडा (दूल्हा) कौन है। दो ही चीजें अहम होती हैं कि या तो चेहरा होना चाहिए या फिर मुद्दा होना चाहिए।

हालांकि सिद्धू ने एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर से कहा कि ‘यह पंजाब की जनता को तय करना है. वे तय करेंगे कि कौन उनके लिए काम करेगा. किसके पास सीएम बनने का नैतिक अधिकार है और कौन नई व्यवस्था तैयार कर सकता है. इसीलिए मेरा नारा है- जीतेगा पंजाब।

यह भी पढ़ें : अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, लगाया फोन टेपिंग का इल्जाम

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल में अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि वो केवल नाममात्र का अध्यक्ष हैै। सिद्धू ने यहां तक कहा था कि उनके हाथ में कोई पावर नहीं है और वह पार्टी महासचिवों की नियुक्ति तक नहीं कर पा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com