Saturday - 20 January 2024 - 8:13 PM

74 घंटों से भूखे-प्यासे यात्रियों का फूटा गुस्सा, स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़

न्‍यूज डेस्‍क

बेंगलुरु से दरभंगा बिहार को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को जगह-जगह रोके जाने से नाराज यात्रियों ने उन्नाव में जमकर हंगामा किया। शनिवार सुबह दस बजे ट्रेन उन्नाव स्टेशन पर रुकी तो यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रेन से नीचे उतरे यात्रियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर जमकर पथराव किया। साथ ही स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों को भी दौड़ा लिया। रेलकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। सूचना पर आरपीएफ ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद ट्रेन लखनऊ की ओर रवाना हो गई।

ये भी पढ़े: पालघर के बाद नांदेड़ के आश्रम में साधु और उसके सेवादार की हत्या

ये भी पढ़े: केरल में भी आज मनाई जा रही ईद, लोगों ने घर पर अदा की नमाज़

दरअसल, लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में श्रमिकों को लेकर बंगलुरू से 20 मई को सुबह आठ बजे चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 07387 सुबह उन्नाव जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही करीब चार सौ यात्री पानी भरने के लिए उतरे। लेकिन सभी टोटियों में पानी न आने से वह हंगामा करने लगे। जीआरपी, आरपीएफ सक्रिय होती इससे पहले यात्रियों की भीड़ ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर उठाकर फेंकना शुरू कर दिया।

ट्रेन उन्नाव रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक ट्रेन रुक गई। उधर यात्री भूखे प्यासे थे। उग्र यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर जमकर पत्थर चलाए और स्टेशन कक्ष के दरवाज़े और शीशे तोड़ दिए। मौजूद रेलकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे। उधर आरपीएफ और कोतवाली पुलिस भारी संख्या में पहुंची, जिसके बाद किसी तरह यात्रियों को शांत कराया गया।

ये भी पढ़े:26 मई से लखनऊ में खुलने जा रहे शॉपिंग काम्प्लेक्स

ये भी पढ़े:यूपी में खुलेंगे सभी सरकारी ऑफिस, 50 फीसदी स्टाफ को ही अनुमति

हंगामे के बाद उन्नाव रेलवे स्टेशन से ट्रेन को सिग्नल दिया गया और ट्रेन लखनऊ की ओर रवाना हुई। ट्रेन सोनिक रेलवे स्टेशन पहुंची और सिग्नल न मिलने पर रुक गई। गुस्साए यात्रियों ने सोनिक स्टेशन पर भी यात्रियों के बैठने वाली सीट पलट दी और बवाल किया।

इधर घटना की सूचना पर उन्नाव डीएम रविन्द्र कुमार और एसपी विक्रान्तवीर उन्नाव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यात्रियों की ओर से किए गए बवाल की घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर से ली। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन में पानी, भोजन व बिजली न होने के साथ ही अलग-अलग स्टेशनों पर रोके जाने से नाराज होकर यात्रियों का गुस्सा फूटा है। वह अपनी रिपोर्ट रेलवे के उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। जीआरपी एसओ संतोष कुमार राय ने बताया कि 400 अज्ञात रेल यात्रियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com