Tuesday - 30 July 2024 - 11:30 PM

इस मशहूर अभिनेता के साथ काम नहीं करना चाहती सारा अली खान, जानें वजह

बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म से धमाल मचाने वाली अभिनेत्री सारा अली खान की पिछले साल एक नहीं बल्कि 2 फिल्में रिलीज हुईं और दोनों की सुपरहिट रहीं ।

Sara Ali Khan and Vicky Kaushal

सारा की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है। लेकिन अब सारा सोच समझकर फिल्में साइन करना चाहती हैं।

फिल्म उरी अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक मूवी के लिए सारा को अप्रोच किया गया, लेकिन एक्ट्रेस सारा ने ये रोल करने से मना कर दिया।

क्यों किया माना:-

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर शहीद उधम सिंह की बायोपिक के लिए मेकर्स ने सारा से संपर्क किया, लेकिन एक्ट्रेस ने ये फिल्म करने से मना कर दिया।

सारा चाहती थीं कि वे ऐसे रोल करें जो उन्हें ज्यादा क्रिएटिव स्पेस ऑफर करें। उधम सिंह की बायोपिक में सारा को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर नहीं मिलता।

View this post on Instagram

Behind the scenes of #LoveAajKal2 @kartikaaryan and @saraalikhan95 . @imtiazaliofficial #saraalikhan #kartikaaryan #LoveAajKal2

A post shared by KARTIK AARYAN ( KOKI ) (@karthikaayan) on

फिल्म में सारा का रोल दमदार नहीं था. किरदार के अलावा विक्की कौशल की फिल्म की डेट्स ‘लव आज कल 2’ से क्लैश हो रही थीं।
इसलिए सारा ने फिल्म करने से मना कर दिया।

इन दिनों वे इम्तियाज अली की मूवी ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। सारा दिल्ली में लव आज कल 2 की शूटिंग कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन हैं. दोनों की साथ में तस्वीरें और वीडियो लीक हो गए हैं।

 

चुनाव से पहले मायावती के खास पूर्व IAS नेतराम के घर IT का छापा

वही फैन्स सारा और कार्तिक आर्यन की जोड़ी देखने को बहुत उत्साहित है. वैसे भी कॉफी विद करण 6 में सारा ने खुलासा किया था कि वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। तभी से मेकर्स में दोनों की केमिस्ट्री को भुनाने की होड़ मच गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com