Wednesday - 31 July 2024 - 11:23 AM

Kissing scene को लेकर सलमान ने खोला राज, बताई न करने की वजह

बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच सलमान खान ने इंटीमेट सीन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, सलमान खान से इंडिया टुडे के इंटरव्यू के दौरान सलमान से जब स्क्रीन पर इंटीमेट सीन न करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इंटीमेट सीन करने में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हूं।

सलमान ने आगे कहा कि, ‘हम जब फैमिली के साथ बैठकर फिल्में देखते हैं और बीच में कोई किसिंग सीन आ जाता है तो हर कोई इधर उधर देखने लगता है। यह बहुत ऑकवर्ड होता है। फिल्म मैंने प्यार किया में भी इंटीमेट सीन नहीं थे।’

सलमान ने यह भी बताया कि पिछले कुछ सालों में कई चीजें बदल चुकी हैं। अब स्क्रीन पर किस करना काफी नॉर्मल है। लेकिन सलमान अभी भी स्क्रीन पर किस करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं।

सलमान ने कहा कि वैसे तो ट्रेंड बदल चुका है, लेकिन मैं अभी भी कंफर्टेबल नहीं हूं। मैं जब फिल्में बनाता हूं तो मैं चाहता हूं परिवार के लोग साथ में फिल्म देखें। मेरी फिल्मों में बस शर्ट उतारने तक की दिखाया जाता है। डायलॉग थोडे़ बहुत फनी होते हैं, लेकिन आप कभी लवमेकिंग सीन्स नहीं देखेंगे।’

सलमान से जब पूछा गया कि अगर डायरेक्टर उन्हें इंटीमेट सीन करने के लिए कहे तो वो क्या करेंगे। इसपर सलमान ने कहा, ‘हां, डायरेक्टर कहते हैं, लेकिन मैं नहीं करना चाहता हूं। मैंने प्यार किया फिल्म में भी मैंने ऐसे सीन नहीं किए, तो अब में क्यों करूंगा?’

हिंदी लागू करना सल्फर गोदाम में आग फेंकने जैसा क्‍यों

बतादें 3 दशक के अपने लंबे करियर में आजतक सलमान को स्क्रीन पर कभी लिप-लॉक करते हुए नहीं देखा गया। सलमान फिल्मों में इंटीमेट सीन्स करने से बचते हैं,क्योंकि वो ऐसे सीन्स करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com